मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: 8 सितंबर को मुरैना पहुंचेगी बीजेपी की जन आर्शीवाद यात्रा, कई जगहों पर होगा रोड शो - bjp will take out road show in morena

भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा मुरैना जिले की सीमा में टेंटरा से प्रवेश करने के बाद बुधारा के रास्ते भिण्ड रवाना होगी. इस दौरान कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जन आर्शीवाद यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा. जिले में कई जगहों पर बीजेपी रोड शो करेगी.

Morena BJP worker
मुरैना बीजेपी कार्यकर्ता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 5:19 PM IST

मुरैना।भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा 6 सितंबर को टेंटरा से मुरैना जिले की सीमा में प्रवेश करेगी. जिसमें भाजपा एमपी और केंद्र की सरकार के कार्यों को बताकर लोगों से आर्शीवाद लेगी. 7 सितंबर को जन्माष्टमी के पर्व पर सबलगढ़ में विश्राम के बाद 8 सितंबर को यात्रा मुरैना के लिए रवाना होगी. कैलारस और जौरा होते हुए 8 सितंबर की शाम 6 बजे जन आर्शीवाद यात्रा मुरैना पहुंचेगी.

44 विधानसभा सीटों को कवर करेगी जन आर्शीवाद यात्रा:मुरैना के भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता ने बताया कि "प्रदेश की सभी 230 सीटों को कवर करने के लिए मध्य प्रदेश में 5 अलग-अलग जगहों से जन आर्शीवाद यात्रा निकाली जा रही है. मुरैना पहुंचने वाली यात्रा को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअली हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है. यात्रा 6 सितंबर को टेंटरा आएगी, जहां जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ता अगवानी करेंगे. यात्रा के सबलगढ़ पहुंचने पर रोड शो और जनसभा होगी. यहां से 8 सितंबर को यात्रा दोबार शुरू होकर कैलारस, जौरा होकर शाम 6 बजे मुरैना पहुंचेंगी."

उन्होंने बताया कि "मुरैना नगर में रोड-शो के बाद जीवाजीगंज में जनसभा का आयोजन होगा. जन आर्शीवाद यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मुख्य रूप से शामिल होंगे. श्योपुर से शुरू हुई जन आर्शीवाद यात्रा मध्यप्रदेश की 44 विधानसभा सीटों को कवर करेगी और समापन भोपाल में होगा."

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

इन विधनासभाओं में होंगी जनसभा: जन आर्शीवाद यात्रा के आगमन पर जिले की सभी छह विधानसभाओं में जनसभाएं होंगी. 6 सितंबर को सबलगढ़, जौरा, कैलारस, जौरा में रथ सभा, सुमावली क्षेत्र की जनसभा मुंगावली में होगी. मुरैना शहर में जीवाजीगंज, दिमनी और अंबाह क्षेत्र की जनसभा पोरसा में होगी. जन अर्शीवाद यात्रा के आगमन पर सबलगढ़, कैलारस, जौरा और मुरैना शहर में रोड शो होंगे. इसी क्रम में अंबाह और पोरसा में रोड शो के बाद यात्रा बुधारा के रास्ते भिण्ड के लिए रवाना हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details