मुरैना। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटलकें लगाई जा रही हैं. कभी बीजेपी नेता प्रदेश कार्यालय जाते दिखाई देते हैं तो कभी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी महामंत्री सुहास भगत से मुलाकत करते नजर आते हैं, जबकि मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी बयान दिया है.
सभी वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर समन्वय से होगा मंत्रिमंडल विस्तार: केंद्रीय मंत्री
मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श और समन्वय के साथ ही इस पर फैसला लिया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श और समन्वय के साथ किया जाएगा, मंत्रिमंडल का गठन और विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है. पिछले चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सिंधिया समर्थक 22 कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली है, जिसके चलते इन सीटों पर उपचुनाव होना है, अब पूर्व विधायकों को टिकट मिलने की बात पर बीजेपी के कुछ नेता नाराज हैं और कांग्रेसियों के संपर्क में है, लेकिन मंत्री ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया.
तोमर ने कहा कि बीजेपी का कोई भी नेता कांग्रेसियों के संपर्क में नहीं है. कांग्रेसी फालतू की अफवाह फैलाते हैं. हमने पहले भी कहा था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार उनकी ही वजह से गिरेगी और वही हुआ. बीजेपी से इसका कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी का हर कार्यकर्ता पार्टी के प्रति निष्ठावान है. वो भाजपा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला है. केंद्रीय मंत्री ने आइसोलेश वार्डों का दौरा भी किया.