मुरैना।माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है. शनिवार को दूसरा प्रश्नपत्र अंग्रेजी का हुआ, परीक्षा से एक रात पहले ही शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने का वीडियो वायरल हुआ. सुबह परीक्षा केंद्रों में घुसने से पहले ये पेपर बाहर छात्रों के हाथ में भी नजर आए. बता दें कि इस पेपर का सीरियल नंबर तो सही था, लेकिन पेपर के अंदर की पूरी सामग्री गलत थी. जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि "ये पेपर देखने और सीरियल नंबर के हिसाब से असली था, लेकिन अंदर पूरा गलत था. परीक्षा से छात्रों का ध्यान भटकाने के लिए शरारती तत्वों की ये बड़ी चाल है, इसी वजह से ऐसे पेपरों पर ध्यान न दें."
एमपी 12वीं बोर्ड के परीक्षा का पेपर लीक:जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह की पाली में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की 12वीं बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर था, परीक्षा केंद्रों पर पेपर खुलने से पहले ही यह पेपर बाहर खड़े छात्रों के हाथों में नजर आए. मुरैना जिले के अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर लोग इस पेपर को हाथ में लिए खड़े थे, ये पेपर शुक्रवार रात करीब 12 बजे सोशल मीडिया के जरिए वायरल किया गया था. सुबह होते ही सभी बच्चे पढ़ाई छोड़ इस पेपर को सॉल्व करने में जुट गए. कुछ ग्रामीण इलाकों में परीक्षा केंद्र के बाहर खेतों में लोग इसे हल करते हुए दिखे, लेकिन जैसे ही निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी का पेपर छात्रों के हाथों में आया सारे बच्चे दंग रह गए.
बोर्ड एग्जाम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... MP Board Exam :12वीं का हिंदी का पेपर लीक होने का दावा, DEO ने कहा- ये सब अफवाह |