मुरैना। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नाम आने के बाद से ही तीनों केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद प्रचार में उतर गए हैं. वे जनता के बीच जाकर प्रचार और सभाएं कर रहे हैं. वहीं इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने 254 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और पोरसा में 35 करोड़ की लागत के केंद्रीय विद्यालय का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा.
राहुल और प्रियंका कोई नेता नहीं:वहीं केंद्रीय मंत्री तोमर ने राहुल और प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूरे देश में कोई फर्क नहीं है. तो यहां भी कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. यह दोनों कोई नए नाम नहीं है और राहुल गांधी वह नाम है. जिसकी कांग्रेस 8 से 10 बार लॉन्चिंग कर चुकी है, लेकिन हर बार फेल हो जाती है. वहीं प्रियंका गांधी पहले भी थीं और यह नेता नहीं हैं, बल्कि सेलिब्रिटी हैं. जो चुनावी सीजन में मंदिरों के दर्शन करने जाते हैं और जनेऊ पहनकर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं.
ED की कार्रवाई पर बोले तोमर:इसके अलावा आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तार पर जवाब देते हुए तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ही कह दिया था. मैं ना तो खाऊंगा और ना ही किसी को खाने दूंगा. इसलिए बेईमानों को पहले ही सतर्क रहना चाहिए. ये ईडी बनी किसके लिए है. बेईमान और भ्रष्टाचारियों को हवालात भेजने के लिए ही तो तनख्वाह दी जाती है. भ्रष्टाचार है, तभी तो ED और CBI कम कर रही है. हमारे पास क्यों नहीं आ रही सीबीआई. जहां गड़बड़ी होगी, वहां पर ED और CBI पहुंच रही है.