मुरैना।विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई. चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस या फिर बहुजन ने अपनी-अपनी राजनीतिक विसात बिछाना शुरू कर दिया है, लेकिन वर्तमान समय की बात की जाए तो प्रदेश में कांग्रेस की हालत दयनीय है. कांग्रेस के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री एक साथ मुरैना पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं की इतनी भीड़ थी कि, आपस में धक्का-मुक्की भी हो गई. कांग्रेस के जिला कार्यालय का फीता काटने से पहले ही टूट गया और दोनों नेता बिना फीता काटे ही वापस चले गए.
मुरैना उद्घाटन से पहले टूटा फीता डैमेज कंट्रोल को सुधारने का प्रयास:ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होते ही पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस मानों ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव कैसे लड़ा जाए, इस पर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता मंथन करने में लगे हुए हैं. इसी रणनीति के तहत मध्य प्रदेश के कांग्रेस के दोनों बड़े लीडर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह रविवार मुरैना पहुंचे. हालांकि कहने को तो वे यहां पर शादी-समारोह और शोक संवेदना के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए थे, लेकिन असल वजह कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल को सुधारने तथा कार्यकर्ताओं में जोश भरना था.
मुरैना उद्घाटन से पहले टूटा फीता निजी कार्मक्रम में हुए शामिल:मुरैना पहुंचते ही वे सबसे पहले दिमनी विधानसभा के विधायक रविंद्र भिडोसा के घर न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचे. यहां विधायक के चाचा की मृत्यु होने के बाद उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने शोक संवेदना की. इसके बाद यहां से चलकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जौरा रोड स्थित सेहनाई रिसोर्ट में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के बेटे के लगुन-फलदान कार्यक्रम में शामिल हुए. पूर्व सांसद बाबू लाल सोलंकी के निधन के बाद उनके घर पहुंचे. यहां सांसद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना अर्पित की.
मुरैना उद्घाटन से पहले टूटा फीता अरे..अरे... लोकार्पण में कैंची नहीं, हाथ से ही फीता तोड़ते नजर आए सांसद नकुल नाथ, देखें VIDEO
उद्घाटन से पहले टूटा फीता:इस दौरान उनके साथ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह गुट सहित पूरी कांग्रेस एक साथ खड़ी दिखाई दी. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री एमएस रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे. यहां पर कार्यकर्ताओ की इतनी बड़ी लाइन थी कि, वे कांग्रेस के जिला कार्यालय का फीता काटे बिना ही वापस लौट गए. यहां पर कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की की वजह से उद्घाटन का फीता टूट गया था.