मुरैना।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. जी हां बता दें कि भाजपा के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह गुर्जर ने विधानसभा चुनाव से पूर्व ही अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह मुरैना विधानसभा से अपने टिकट की मांग लगातार कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने पूर्व मंत्री का टिकट काट दिया. जिसके बाद से वह बीजेपी से नाराज चल रहे थे. इसके बाद पहले तो उन्होंने अपने बेटे को बसपा से टिकट दिलवाया. वहीं आज पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह गुर्जर ने भी बीजेपी को नमस्ते कर अपने सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ बसपा का दामन थाम लिया है. जिसके कारण अब बीजेपी को बड़ा झटका चंबल में लग सकता है.
रुस्तम सिंह ने थामा बसपा का दामन: वहीं रुस्तम सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी में रहकर क्या कुछ नहीं किया. मैंने बीजेपी को बहुत कुछ दिया, लेकिन फिर भी मेरा टिकट क्यों काटा गया. मैंने शिवराज सरकार में रहकर इतना काम किया. जितना किसी ने नहीं किया, अगर मैं अपनी उम्र की बात करूं तो मेरे से कई और उम्रदराज प्रत्याशियों को उतारा गया है, लेकिन मेरा टिकट काट दिया गया. नाराज मंत्री ने कहा कि "मुझे बीजेपी में मान सम्मान सब मिला, लेकिन इस टिकट कटने से बहुत ही ज्यादा हताश हो गया हूं. जिसके बाद मैंने अब बसपा का दामन थामा है. बता दें कि उनके बेटे राकेश का अब बसपा से टिकट मुरैना विधानसभा से हो चुका है. अब वह अपने बेटे का प्रचार-प्रसार करेंगे.