मुरैना। मध्यप्रदेश में सबसे अधिक गिद्धों की संख्या पाई गई है. इस साल की गणना में प्रदेश अव्वल आया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में गिद्धों की गणना कराई गई थी, जिसमें मुरैना में गिद्धों की संख्या 100 से 125 तक बताई गई, जो बहुत ही अच्छा रिकॉर्ड है.
गिद्धों की गणना में मध्यप्रदेश अव्वल - मध्यप्रदेश में सबसे अधिक गिद्ध
इस साल हुई गणना में सबसे अधिक गिद्धों की संख्या मध्यप्रदेश में पाई गई है. मुरैना में गिद्धों की संख्या 100 से 125 तक बताई गई है.
![गिद्धों की गणना में मध्यप्रदेश अव्वल mp ahead in counting vultures](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10878035-712-10878035-1614922283315.jpg)
गिद्धों की गणना में मध्यप्रदेश अव्वब
मुरैना डीएफओ अमित निकम
गणना 2020-21: जबलपुर में कुल 92 गिद्ध
मुरैना डीएफओ अमित निकम की मानें तो मध्य प्रदेश के पहाड़गढ़, जौरा, सबलगढ़ सहित घड़ियाल सेंचुरी में भी अच्छी संख्या में गिद्ध मौजूद हैं. गिद्धों के विलुप्त होने के सवाल पर डीएफओ ने कहा कि कई जिलों में संख्या में बढ़ोत्तीर के लिए कुछ दवाइयों का इस्तेमाल हुआ. जब ये कारण शासन के सामने आए, तो अब गिद्धों की संख्या में बढ़ोतरी दिख रही है, जो अच्छे संकेत हैं. प्रदेश में मिले अच्छे आंकड़ों ने विलुप्त होती इस प्रजाति को एक नई जान दी है.