मुरैना।जिले की पोरसा तहसील के नगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओरेठी गांव के पास बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें सीएम राइज स्कूल से घर के लिए लौट रहे बाइक पर सवार 3 शिक्षकों को एक कार ने कुचल डाला. जहां दो शिक्षकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक गंभीर घायल शिक्षक को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है. जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि उसका चालक फरार बताया गया है.
स्कूल से घर जा रहे तीन शिक्षकों को कार ने मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम नगरा थाना क्षेत्र के रजोधा गांव में स्थित शासकीय सीएम राइज स्कूल में पदस्थ दो अतिथि शिक्षक शिवकुमार तोमर जनकपुर रजोधा, कृष्ण बिहारी चौबे और शिक्षक दीनदयाल त्यागी बुधवार शाम 4:30 बजे स्कूल बंद होने के बाद एक बाइक पर सवार होकर पोरसा के लिए निकले थे. जैसे ही उनकी बाइक ओरेठी गांव के पास पहुंची तो तेज गति से आ रही कार क्रमांक यूपी 93 AK 9292 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना में शिक्षक दीनदयाल त्यागी और अतिथि शिक्षक कृष्ण बिहारी चौबे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अतिथि शिक्षक शिव कुमार तोमर गंभीर घायल को ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
घटना में तीनों की मौत:वहीं घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस द्वारा मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए पोरसा अस्पताल भेजे गए हैं. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दुर्घटना हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में ASP अरविन्द ठाकुर का कहना है की "कार ने एक बाइक को टक्कर मारी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर घायल को ग्वालियर के लिए रेफर किया है. तीनों शिक्षक थे, और स्कूल बंद होने के बाद तीनों घर जा रहे थे. हालांकि बाद में इलाज के दौरान तीसरे शिक्षक ने भी दम तोड़ दिया है.
यहां पढ़ें... |