मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Accident News: CM राइज स्कूल के तीन शिक्षकों को कार ने मारी टक्कर, तीनों की मौत, मंडला में भी हुआ सड़क हादसा - मुरैना 2 शिक्षकों की मौत

एमपी के मुरैना और मंडला जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां मुरैना में स्कूल से घर जा रहे बाइक सवार 3 शिक्षकों को एक कार चालक ने टक्कर मारी दी. वहीं मंडला में एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया.

MP Accident News
मुरैना हादसा

By

Published : Aug 9, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 10:43 PM IST

मुरैना में सड़क हादसा

मुरैना।जिले की पोरसा तहसील के नगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओरेठी गांव के पास बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें सीएम राइज स्कूल से घर के लिए लौट रहे बाइक पर सवार 3 शिक्षकों को एक कार ने कुचल डाला. जहां दो शिक्षकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक गंभीर घायल शिक्षक को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है. जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि उसका चालक फरार बताया गया है.

स्कूल से घर जा रहे तीन शिक्षकों को कार ने मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम नगरा थाना क्षेत्र के रजोधा गांव में स्थित शासकीय सीएम राइज स्कूल में पदस्थ दो अतिथि शिक्षक शिवकुमार तोमर जनकपुर रजोधा, कृष्ण बिहारी चौबे और शिक्षक दीनदयाल त्यागी बुधवार शाम 4:30 बजे स्कूल बंद होने के बाद एक बाइक पर सवार होकर पोरसा के लिए निकले थे. जैसे ही उनकी बाइक ओरेठी गांव के पास पहुंची तो तेज गति से आ रही कार क्रमांक यूपी 93 AK 9292 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना में शिक्षक दीनदयाल त्यागी और अतिथि शिक्षक कृष्ण बिहारी चौबे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अतिथि शिक्षक शिव कुमार तोमर गंभीर घायल को ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

घटना में तीनों की मौत:वहीं घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस द्वारा मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए पोरसा अस्पताल भेजे गए हैं. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दुर्घटना हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में ASP अरविन्द ठाकुर का कहना है की "कार ने एक बाइक को टक्कर मारी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर घायल को ग्वालियर के लिए रेफर किया है. तीनों शिक्षक थे, और स्कूल बंद होने के बाद तीनों घर जा रहे थे. हालांकि बाद में इलाज के दौरान तीसरे शिक्षक ने भी दम तोड़ दिया है.

घटनास्थल की तस्वीर

यहां पढ़ें...

Shahdol Blast News: एशिया के दूसरे सबसे बड़े पेपर मिल में हुआ भीषण ब्लास्ट, एक की मौत की सूचना, कई मजदूर हुए घायल

Indore Car Accident: लोदिया कुंड वॉटर फॉल में अचानक गिरी पहाड़ पर खड़ी कार, VIDEO में देखें कैसे बची बाप-बेटी की जान

Bhind Accident News: ताऊ के अंतिम संस्कार के लिए निकले SAF जवान और पत्नी की मौत, यात्री बस ने कार को मारी थी टक्कर



मंडला में भी सड़क हादसा: मण्डला में विश्व आदिवासी दिवस के दौरान नैनपुर के मंडी प्रांगण से आदिवासियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया. जब यह रैली वापस जा रही थी. उसी दौरान एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे, जो कि सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया. जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो व्यक्तियों को मामूली चोट आई है. मरने वाला व्यक्ति गोकुल थाना टिकरा टोला ग्राम का बताया जा रहा. घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने 108 वाहन के द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Last Updated : Aug 9, 2023, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details