मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोस्ट वांटेड 6 आरोपियों का पर्दाफाश, सभी बना रहे थे डकैती की योजना - robbery

मुरैना के सिहोनियां थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी पेट्रोल पंप पर डकैती और शराब व्यवसाई के मुनीम से लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए हैं.

Most wanted 6 accused arrested
मोस्ट वांटेड 6 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 4:06 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में बढ़ते क्राइम को नियंत्रण करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान की मदद से धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में मुरैना जिले के सिहोनियां थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी पेट्रोल पंप की डकैती और शराब व्यवसाई के मुनीम से लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 देसी कट्टे, 6 कारतूस और एक बग्गा भी बरामद हुआ हैं. एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से एक शराब ठेकेदार का मुनीम का भतीजा भी गिरफ्तार किया गया है, जो डकैती की योजना का मुख्य भी आरोपी है.

मोस्ट वांटेड 6 आरोपी गिरफ्तार

एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खड़ियार गांव के पास खेत में कुछ बदमाश हथियार लेकर बैठे हुए हैं. जिसको लेकर एसपी के निर्देश पर एएसपी और डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जब पुलिस ने वहां दबिश दी वहां से हथियारों से लैस 6 बदमाश कुलदीप राजावत, अनिल कुशवाह, भानू सिंह, भीमसेन राजावत, दीपक उर्फ शिवम शर्मा, दीपू उर्फ राम प्रकाश रैकवार और सोनू उर्फ अभिमन्यु तोमर को गिरफ्तार किया है. जिनमें से चार आरोपी भिंड जिले के रहने वाले हैं, वहीं बाकी दो आरोपी सिहोनियां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे कि आरोपियों की डकैती के बाद यह योजना की थी कि बदमाश सोनू तोमर का चाचा सिहोनियां में शराब ठेके पर मुनीम है. वो ठेके की रकम लेकर रोज अम्बाह जाता है, उसको भी लूटने की योजना बनाई गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलदीप पर मुरैना और भिंड में 11 अपराध दर्ज हैं. इसके अलावा आरोपी दीपू पर मुरैना, भिंड में 7 अपराध दर्ज है और भानू पर भिंड में 4 मामले दर्ज है. इसके अलावा अन्य आरोपियों पर भी पहले भी कई मामले दर्ज हैं, पुलिस पूछताछ में और भी कई घटनाओं का खुलासा होने की बात कह रही है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details