मुरैना। मध्यप्रदेश में बढ़ते क्राइम को नियंत्रण करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान की मदद से धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में मुरैना जिले के सिहोनियां थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी पेट्रोल पंप की डकैती और शराब व्यवसाई के मुनीम से लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 देसी कट्टे, 6 कारतूस और एक बग्गा भी बरामद हुआ हैं. एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से एक शराब ठेकेदार का मुनीम का भतीजा भी गिरफ्तार किया गया है, जो डकैती की योजना का मुख्य भी आरोपी है.
एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खड़ियार गांव के पास खेत में कुछ बदमाश हथियार लेकर बैठे हुए हैं. जिसको लेकर एसपी के निर्देश पर एएसपी और डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जब पुलिस ने वहां दबिश दी वहां से हथियारों से लैस 6 बदमाश कुलदीप राजावत, अनिल कुशवाह, भानू सिंह, भीमसेन राजावत, दीपक उर्फ शिवम शर्मा, दीपू उर्फ राम प्रकाश रैकवार और सोनू उर्फ अभिमन्यु तोमर को गिरफ्तार किया है. जिनमें से चार आरोपी भिंड जिले के रहने वाले हैं, वहीं बाकी दो आरोपी सिहोनियां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.