मुरैना।गायों की रक्षा और सुरक्षा के लिए अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार गोधन संरक्षण और संवर्धन के लिए 'गौ कैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम मुरैना की देवरी गौशाला में पहुंची, जहां गायों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
देश में गाय के नाम पर राजनीति का पुराना इतिहास रहा है, कुछ लोगों ने गाय के हालातों को सुधारने की बात की, तो कुछ ने इसे राजनीति कहकर इससे पल्ला झाड़ा. सरकार बदली बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन किसी भी सरकार में गाय की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया. अब मध्य प्रदेश सरकार फिर से गायों के लिए कैबिनेट बनाकर उनकी स्थिति सुधारने का प्रयास करने जा रही है. गौशाला में गायों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. मुरैना जिले से लगी हुई देवरी गौशाला में 1800 गाय हैं. लेकिन हर रोज लगभग तीन से चार गायों की मौत हो जाती है. हालांकि इसमें से कई गाय नेशनल हाईवे पर दुर्घटना में घायल होकर आईं हैं, पर इसके बाद भी हर महीने लगभग 70 से 80 गायों की मौत का आंकड़ा रहता है.
यह भी पढे़ं:- भिंड में सरकारी गौशाला का क्या है हाल, ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक
भूसा भी नसीब नहीं
गौशाला में गायों के लिए 7 टीन शेड है. बाकि जगह छांव के लिए बांस बल्ली लगाकर व्यवस्था की गई थी, लेकिन वो भी टूट गई है. कर्मचारियों की कमी के कारण बांस बल्ली वाला टूटा शेड भी सही नहीं हो पा रहा. इसके अलावा कम कर्मचारियों के चलते गायों को ठीक से भूसा भी नहीं दिया जा रहा है. ऐसे हालातों में कैबिनेट बनने के बाद कितने हालात बदलेंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
1800 गाय 16 कर्मचारियों के भरोसे
देवरी गौशाला में वर्तमान में 1800 गाय हैं, जिनकी देखभाल के लिए मात्र 16 कर्मचारी है, जिनमें से दो डॉक्टर हैं. गौशाला में गायों की दयनीय स्थिति है. वहीं गौशाला में एक माह का खर्च लगभग 10 से 11 लाख रुपए का आता है. हरे चारे की व्यवस्था भी शहर के समाजसेवियों द्वारा की जाती है.
हर रोज 4 गायों की मौत
रोजाना दुर्घटना में घायल होकर 3 से 4 गाय आती हैं. जिनका इलाज किया जाता है. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से गायों का इलाज भी ठीक तरह से नहीं हो पा रहा, जहां हर रोज 4 गायों की मौत हो जाती है.