मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल की बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, हरियाणा में होने वाले फुटबॉल नेशनल गेम में खेलेगी आयुषी

गोली बारी और कई तरह के क्राइम से हटकर अब चंबल अंचल खेल के क्षेत्र में चर्चित हो रहा है. मुरैना जिले की बेटी आयुषी का सिलेक्शन नेशनल टीम में हो गया है.

Aayushi Gole
मैदान पर आयुषी

By

Published : Jan 8, 2020, 7:03 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल की बेटियों का डंका धीरे-धीरे पूरे देश में बजने लगा है. चाहे वो हॉकी हो या वेटलिफ्टिंग. इस बार फुटबॉल में आयुषी गोले ने चंबल को पहचान दिलाई है. फुटबॉल की नेशनल टीम में अपनी जगह बनाकर एक बार फिर से चंबल का नाम रोशन किया है. आयुषी का 14 से 18 जनवरी तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शुरू होने वाले नेशनल गेम के लिए स्टेट टीम में चयन हुआ है उसकी इस सफलता ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि चंबल अब वो चंबल नहीं रहा. अब यहां की बेटियां देश दुनिया में संभाग का नाम रोशन कर रही हैं.

चंबल की बेटी खेलेगी नेशनल


मुरैना के एसएएफ मैदान में फुटबॉल खेलने वाली बच्ची अब देश के लिए खेलने जा रही है. चंबल की माटी में पैदा हुई आयुषी यहां की सोच से आगे निकल गई है, जहां बच्चियों को बाहर जाने नहीं दिया जाता था वहां अब 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के सफल परिणाम अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. पहली बार बालिका वर्ग से नेशनल टीम में शामिल हुई आयुषी खुश है और उससे ज्यादा खुश यहां के लोग हैं क्योंकि अब बेटियों को लेकर समाज और परिवार की सोच बदल रही है.


आयुषी गोले के कोच रामचंद्र तोमर ने हजारों बच्चों को फुटबॉल के गुर सिखाए हैं. उनके मुताबिक बच्चियों को भी अब लोग खेलों के लिए बाहर भेजने लगे हैं. ये एक अच्छा संकेत है. आयुषी दूसरी लड़की है, जिसका मुरैना जिले से फुटबॉल की नेशनल टीम में चयन हुआ है. हालांकि, उससे पहले कई बच्चे नेशनल टीम का हिस्सा रह चुके हैं. रामचंद्र के मुताबिक बिना ग्राउंड और सुविधाओं के ही ये बच्चे इतना कर रहे हैं. अगर इसमें शासन का सहयोग और मदद मिले तो मुरैना से कई और बेहतरीन खिलाड़ी मिल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details