मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Crime News: उधारी के पैसे मांगने पर हुई धुनाई, आरोपी गिरफ्तार - मुरैना के युवक को पीटने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुरैना में उधारी के पैसे मांगने पर 4 आरोपियों ने एक युवक की पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

morena youth beaten
मुरैना के युवक को पीटा

By

Published : Feb 17, 2023, 10:48 PM IST

मुरैना।उधारी के पैसे मांगने पर शुक्रवार दोपहर चार नामजद आरोपियों ने एक युवक की बीच चौराहे पर लाठियों से पिटाई कर दी. युवक को मार खाता देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद आरोपी युवक को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर इमलिया रोड की तरफ ले गए. इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से युवक को मुक्त कराया गया.

Shivpuri Crime News: पुरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों व बारातियों के बीच हाथपाई, वीडियो वायरल

उधारी के पैसे मांगने पर हुई पिटाई:मुरैना शहर के कृष्ण बिहार कॉलोनी निवासी 22 साल के पवन शर्मा ने लालौर निवासी कल्लू डंडोतिया बगैरह को एक लाख 4 हजार रुपए उधारी के दिए थे. इसको लेकर शुक्रवार दोपहर पवन शर्मा ने नंदेपुरा चौराहे पर कल्लू डंडोतिया से उधारी के रुपए वापस मांगे. जिसपर कल्लू ने नाराज होकर अपने दोस्तों को चौराहे पर बुला लिया. इसके बाद आरोपियों ने एक साथ पवन शर्मा को जमीन पर पटक कर लाठियों से हमला कर दिया.

नशे में धुत्त कार सवार युवक ने पेट्रोल पंप पर फेंकी सिगरेट, पेट्रोल कर्मी ने किया विरोध तो कर दी पिटाई

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: घटना को देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना की जानकारी पीड़ित के परिवार को मिली, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की मामला लेनदेन का है. स्टेशन रोड थाना पुलिस ने पीड़ित युवक पवन शर्मा की रिपोर्ट पर उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घायल युवक का पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details