मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सऊदी अरब में फंसा मुरैना का मजदूर, परिवार ने पीएम और सीएम शिवराज से लगाई गुहार

सऊदी अरब में दो साल से फंसा मुरैना का एक मजदूर फंसा हुआ है. परिवार ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज से मदद की गुहार लगाई है. सऊदी अरब में काम करने के लिए मजदूर गया था. दो महीने से नहीं हुई परिवार से बात.

morena news
मुरैना न्यूज

By

Published : May 9, 2020, 10:51 PM IST

मुरैना। सऊदी अरब के ओमान में मुरैना जिले का एक मजदूर फंसा हुआ है. मजदूर के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है. मजदूर का नाम गोपाल केवट है जो दो साल पहले मजदूरी करने के लिए ओमान गया था. उसकी बेटी का कहना है कि पापा के वीजा की अवधि भी खत्म हो गयी हैं, जबकि सऊदी अरब में भी लॉकडाउन के चलते वह वापस नहीं आ पा रहे हैं.

ओमान में फंसा मुरैना का मजदूर

परिवार ने सरकार से की मदद की अपील

मजदूर मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील का रहने वाला है. मजदूर की पत्नी ने बताया कि एक साल से कंपनी का मालिक उनकों पैसे भी नही दे रहा है. वह इस समय बिना पैसे के ओमान में छुपते हुए रह रहे हैं. पिछले दो महीने से उनसे बात भी नहीं हो पाई है. जिससे चिंता बढ़ती जा रही है. मजदूर के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. जिससे लॉकडाउन में अब उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.

ओमान में फंसा मजदूर गोपाल केवट

सबलगढ़ निवासी गोपाल केवट आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते अपने परिचितों के साथ मजदूरी करने के लिए सऊदी अरब के ओमान गया था. ओमान पहुंचने के बाद उसके परिवार से कई बार बातचीत भी की. लेकिन जब उसकी पत्नी ने लॉकडाउन के दौरान अपने पति से बात की तो गोपाल ने बताया वह जिस कंपनी में काम करता था. उस कंपनी के मालिक ने उसे पैसे नहीं दिए हैं और उसका वीजा भी समाप्त हो गया है. जिससे वह इस समय छुपकर अपना कर रह रहा है. पैसे न होने के चलते वह अपनी वीजा की अवधि भी नहीं बढ़वा पा रहा है. जबकि लॉकडाउन के चलते उसे सऊदी अरब में कोई काम भी नहीं मिल पा रहा है.

परिवार का हो रहा परेशान

गोपाल केवट का परिवार बेहद गरीब है, उसके 6 बेटी और एक बेटा है. बच्चे इस वक्त अपने पापा के आने की राह देख रहे हैं. उसकी बेटी ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज से गुहार लगाते हुए कहा कि वह किसी भी तरह उसके पापा को वापस ले आए. क्योंकि सऊदी में अब मुश्किल से जी रहे हैं. उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details