मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1 जून से Unlock नहीं Lock होगा मुरैना, चलेगा KILL Corona Abhiyan - Unlock in MP

मुरैना में शनिवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) की बैठक के बाद कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को 4 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. यहां कोरोना की पॉजिटिविटी दर 5.2 प्रतिशत हो गई है. इसी को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है.

Morena Corona Curfew will continue till June 4
मुरैना 4 जून तक जारी रहेगा Corona Curfew

By

Published : May 30, 2021, 9:53 AM IST

Updated : May 30, 2021, 11:15 AM IST

मुरैना।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 जून से मध्यप्रदेश में अनलॉक (Unlock in MP) की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है लेकिन मुरैना जिले में कोरोना कर्फ्यू 4 जून तक बढ़ा दिया गया है. शनिवार को आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है, क्योंकि बीते 3 दिनों से मुरैना जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी, 3 दिन में 150 नए पॉजिटिव मरीज सामने आने से जिले की संक्रमण दर 3 से बढ़कर 5.2 फीसदी पर पहुंच गई और अनलॉक की प्रक्रिया से मुरैना फिर दूर हो गया, अनलॉक को लेकर अब 3 जून को होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह की अगुआई में हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री Video Calling के जरिए शामिल हुए.

मुरैना 4 जून तक जारी रहेगा Corona Curfew

4 जून तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने बताया कि जिले में एक्टिव केस 341 है जिसमें 304 मरीज होम आइसोलेट हैं, मरीजों की recovery rate- 94.8 प्रतिशत है लेकिन 3 दिन से पॉजिटिव मरीज बढ़ने के कारण कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जाना सही होगा. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 4 जून की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की बात कही, जिस पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया, मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है जिन गांवों में अधिक केस निकल रहें हैं, उन गांवों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं और घर-घर जाकर किल कोरोना अभियान के तहत संक्रमित परिवारों के यहां टेस्टिंग कराई जाए, लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए, जिन पंचायतों में 5 से अधिक मरीज हैं, वहां रेडजोन में उन पंचायतों को रखा गया है उन पंचायतों के लिए पंचायत सचिव कोटवार को तैनात कर पांबदी कराई जाए.

सागर में अनलॉक अभी नहीं, सीएम ने लोगों से की यह अपील

KILL Corona Abhiyan फिर शुरू किया जाए

जिला क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने कहा कि मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीज फिर से बढ़ना चिंताजनक बात है इसलिए किल कोरोना अभियान को जिले में फिर से शुरू किया जाए, जहां लोग पॉजिटिव निकल रहे है उन परिवारों में बीएलओ की सहायता से लोगों को चिन्हित करें, जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे है और 18 प्लस के हैं उनको बीएलओ के सहयोग से वैक्सीनेशन कराने का अभियान चलाएं, कमिश्नर ने बताया कि मुरैना जिले को 2 वेटिलेंटर और मिले गए है जो पॉर्टेबल है उन्हें एम्बुलेंस में शिफ्ट कराया जाए, जिससे गंभीर रैफर मरीजों के इलाज में मदद मिले.

नगरनिगम क्षेत्र से ज्यादा अंचल में पॉजिटिव मरीज ज्यादा

मुरैना जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 341 है संक्रमण और एक्टिव केस के मामले में मुरैना नगर निगम क्षेत्र के बाद दूसरा नंबर अंबाह कस्बे का है जहां मुरैना शहर में कोरोना के एक्टिव केस 114 हैं अम्बाह में 43, जौरा में 25, कैलारस में 29, खडियाहार में 3, नूराबाद में 33, पहाडगढ़ में 38, पोरसा में 27 और सबलगढ़ में 29 एक्टिव केस हैं मुरैना नगर निगम के 10 वार्ड फिलहाल कोरोना से ज्यादा प्रभावित हैं वार्ड क्रमांक 33 में 9 मरीज, वार्ड 34 में 6 मरीज, वार्ड 35 में 5 मरीज, वार्ड 47 में 5 मरीज, वार्ड 10 में 5 मरीज, वार्ड 17 में 5 मरीज, वार्ड 19 में 4 मरीज, वार्ड 23 में 4 मरीज, वार्ड 29 में 4 मरीज और वार्ड क्रमांक 16 में 3 पॉजिटिव मरीज मौजदू है.

Last Updated : May 30, 2021, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details