मुरैना। जिले में अवैध शराब के धंधे को लेकर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को शराब न पीने और न बेचने देने की शपथ दिला दी. ये सभी ग्रामीण गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे. मुरैना जिले के लालोर गांव के लोगों की शिकायत थी कि गांव का एक व्यक्ति अवैध शराब बेचता है और मना करने पर गांव वालों को ही धमकी देता है. (Morena Illegal Liqueur) ग्रामीणों ने बताया कि बिक्री बंद करवाने के लिए पंचायत भी बुलाई, लेकिन पंचायत में तथाकथित शराब माफिया ने अवैध शराब की बिक्री बंद न करने की बात कहते हुए धमकी भी दे डाली कि जो करना है कर लो शराब बिकना बंद नहीं होगा.
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ:शहर के स्टेशन रोड थाने की हद में आने वाले लालोर गांव में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने का धंधा करता है. जिसको बंद करवाने के लिए गांव में एक पंचायत बुलाई गई. ग्रामीणों का तर्क था कि, शराब पीने से गांव की खुशहाली गायब हो गई. कई बेरोजगार युवक शराब पीकर घरों में लड़ाई-झगड़े करते है. यही नहीं कई लोगों ने शराब के नशे में आत्महत्या तक कर ली है. ग्रामीणों की बात सुनने के बाद तथाकथित माफिया ने भरी पंचायत में पंचों से साफ शब्दों में कह दिया कि, वह अपना शराब का कारोबार बंद नहीं कर सकता है.