मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Illegal Liqueur शराब माफिया की शिकायत करने गए थे थाने, प्रभारी ने ग्रामीणों को दिला थी शपथ

जिले में शराब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि, उनके दिल मे पुलिस और एक्साइज विभाग का बिलकुल भी खौफ नहीं है. (Morena Illegal Liqueur) ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले के लालोर खुर्द गांव से सामने आया है जहां भरी पंचायत में एक शराब माफिया ने अवैध शराब बंद न करने की बात कहते हुए धमकी भी दे डाली, कि जो करना है कर लो गांव में शराब बिकना बंद नहीं होगी.

Morena Illegal Liqueur
मुरैना में थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को शराब न पीने की दिलाई शपथ

By

Published : Dec 13, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 8:35 PM IST

मुरैना। जिले में अवैध शराब के धंधे को लेकर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को शराब न पीने और न बेचने देने की शपथ दिला दी. ये सभी ग्रामीण गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे. मुरैना जिले के लालोर गांव के लोगों की शिकायत थी कि गांव का एक व्यक्ति अवैध शराब बेचता है और मना करने पर गांव वालों को ही धमकी देता है. (Morena Illegal Liqueur) ग्रामीणों ने बताया कि बिक्री बंद करवाने के लिए पंचायत भी बुलाई, लेकिन पंचायत में तथाकथित शराब माफिया ने अवैध शराब की बिक्री बंद न करने की बात कहते हुए धमकी भी दे डाली कि जो करना है कर लो शराब बिकना बंद नहीं होगा.

मुरैना में थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को शराब न पीने की दिलाई शपथ

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ:शहर के स्टेशन रोड थाने की हद में आने वाले लालोर गांव में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने का धंधा करता है. जिसको बंद करवाने के लिए गांव में एक पंचायत बुलाई गई. ग्रामीणों का तर्क था कि, शराब पीने से गांव की खुशहाली गायब हो गई. कई बेरोजगार युवक शराब पीकर घरों में लड़ाई-झगड़े करते है. यही नहीं कई लोगों ने शराब के नशे में आत्महत्या तक कर ली है. ग्रामीणों की बात सुनने के बाद तथाकथित माफिया ने भरी पंचायत में पंचों से साफ शब्दों में कह दिया कि, वह अपना शराब का कारोबार बंद नहीं कर सकता है.

भिंड में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा, 10 देसी कट्टे और जिंदा कारतूस जब्त, संचालक को भी पकड़ा

SP ने दिए कार्रवाई के निर्देश: अवैध शराब बिक्री को लेकर गांव के लोग आक्रोशित नजर आए और बताया कि शराब के कारण गांव के कई लोग जान गवां चुके हैं. मामले को लेकर मुरैना एएसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. SP ने कहा जो भी ऐसे अपराधी हैं उनके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि जो भी शराब बेचता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 13, 2022, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details