मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Train Accident: ट्रेन की चपेट में आने से दो RPF जवानों की मौत, ड्यूटी गश्त के दौरान हुआ हादसा - एमपी हिंदी न्यूज

मुरैना जिले के सांक स्टेशन पर ट्रैक पर पेट्रोलिंग के दौरान दो RPF जवान दुरंताे एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. (Morena Train Accident) (2 RPF Jawans died after being hit by train) (2 Died after being cut by Duronto Express)

2 Died after being cut by Duronto Express
मुरैना दुरंतो एक्सप्रेस से कटकर दो की मौत

By

Published : Oct 26, 2022, 6:46 AM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के सांक स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो RPF जवानों की जान चली गई. दोनों मृतक RPF जवानों के नाम हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और हेड कांस्टेबल नवराज सिंह बताए जा रहा हैं. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक दोनों जवानों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों मृतकों के पीएम बुधवार की सुबह किया जायेगा.

Bhopal: पिटाई से बचने के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ भागा युवक ट्रेन की चपेट में आया, जीआरपी ने दर्ज किया मामला

गश्त के दौरान ट्रेन की चपेट में आए जवान: जानकारी के अनुसार, जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आरपीएफ पोस्ट सांक स्टेशन पर हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और हेड कांस्टेबल नवराज सिंह डियूटी पर तैनात थे, ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी सुपर फास्ट दुरंतो एक्सप्रेस वहां से गुजरी, इस दौरान दोनों दुरंताे एक्सप्रेस की चपेट में आ गये, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मृतक जवानों के परिजनों को सूचना दे दी है, साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

(Morena Train Accident) (2 RPF Jawans died after being hit by train) (2 Died after being cut by Duronto Express)

ABOUT THE AUTHOR

...view details