मुरैना।शहर में 2 पहिया वाहन चालकों की लापरवाही से परेशान होकर आखिर यमराज को ही सड़कों पर उतरना पड़ा. यमराज बने पुलिसकर्मी ने रविवार को मुरैना स्थित बैरियर चौराहे पर 2 पहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट के फायदे बताए. साथ ही यमराज ने हेलमेट नहीं पहनने वालों को यमपुरी चलने का न्यौता भी दिया. बता दें कि बैरियर चौराहे पर यमराज की वेशभूषा में ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक मुन्नालाल ने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को पकड़कर पुलिस से 300 रुपए के चालन कटवाए. साथ ही जिन लोगों के सिर पर हेलमेट लगा देखा तो उनको फूल देकर स्वागत भी किया.
यमराज बन सड़क पर उतरे यातायात पुलिस: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इन दिनों जिलेभर में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान 24 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा. इसी क्रम में मुरैना यातायात पुलिस ने रविवार को वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने अपने ट्रैफिक प्रधान आरक्षक मुन्नालाल साथी को यमराज की पोशाक पहनाकर साथ में खड़ा किया. बता दें कि बैरियर चौराहे पर पॉइंट लगाकर वहां से गुजरने वाले 2 पहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट के फायदे गिनाए. इस दौरान जो वाहन चालक हेलमेट पहनकर आए उनको फूल देकर सम्मानित किया. जो वाहन चालक बिना हेलमेट के पाए गए उनको यमराज वेषधारी पुलिसकर्मी ने अपनी भाषा में हेलमेट न पहनने से होने वाली हानियों के बारे में बताया.