मुरैना। सूदखोरों से परेशान होकर एक युवक ने बीती रात अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. घटना जौरा थाना क्षेत्र स्थित परसौटा गांव की है. युवक बर्थडे पार्टी में शामिल होने की बात कहकर बेटी को साथ लेकर घर से निकला था, इसके बाद वापिस नहीं लौटा. आज बुधवार सुबह बाप-बेटी के शव गांव में मिले हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जौरा अस्पताल भेज दिया. मरने से पहले युवक ने अपनी बेटी को जलेबी खिलाई थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बर्थडे में जाने का बोलकर घर से निकला था युवक: जानकारी के अनुसार, जौरा थाना क्षेत्र स्थित परसौटा गांव निवासी मातादीन धाकड़ पेशे से मजदूर था. वह गांव में ही रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. बीते रोज मंगलवार की रात किसी बात को लेकर मातादीन की परिजनों से बहस हो गई. इसके बाद रात करीब 8 बजे मातादीन अपनी डेढ़ साल की बेटी जान्हवी के साथ घर से बाइक पर सवार होकर निकल गया. जाने से पहले उसने परिजनों को बताया कि, वह किसी बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहा है. ग्रामीणों ने उसे कैलारस की तरफ जाते हुए देखा था. इसके बाद वह वापिस नहीं लौटा.
आत्महत्या से पहले बेटी को खिलाई जलेबी: आज बुधवार सुबह परिजन उसकी तलाश करते हुए गांव से बाहर नहर पर पहुंचे तो, यहां पर उसकी बाइक पड़ी हुई मिल गई. बाइक के पास में हीं एक कागज पर जलेबी के टुकड़े रखे हुए मिले. इसे देखकर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. परिजनों ने दोनों को तलाशना शुरु किया. इसी दौरान दोनों के शव पास में ही पड़े हुए दिखाई दिए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल जौरा थाना पुलिस को दी.