मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में जब थाना प्रभारी खाकी वर्दी छोड़ निक्कर में ही पहुंच गए ऑफिस, VIDEO VIRAL - थाना प्रभारी खाकी वर्दी छोड़ हाफ पैंट में आए नजर

मुरैना के एक थाना प्रभारी का हाफ पैंट में थाने पहुंचने का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें वे थाना परिसर के अंदर हाफ पैंट घूमते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने पर थाना प्रभारी प्रवीण चौहान सफाई देते हुए भी नजर आए. उनका कहना है कि, थाने के ऊपर ही उनका घर है जिसकी वजह से वे रात के समय यहां घूमकर चैकिंग कर रहे थे (Morena station in charge half necker video viral). सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

morena station in charge half necker video viral
थाना प्रभारी खाकी वर्दी छोड़ हाफ पैंट में आए नजर

By

Published : Nov 29, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 6:17 PM IST

मुरैना।जिले में खाकी को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खुद सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान अपने थाने में महिला फरियादी के सामने हाफ पैंट में घूमते दिखाई दिए(Morena station in charge half necker video viral). सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का यह वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया है.

मुरैना थाना प्रभारी हाफ नेकर का वीडियो वायरल

हाफ पैंट में घूम रहे थाना प्रभारी: मुरैना में थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने थाने को रेस्ट हाउस बना दिया है. थाना प्रभारी प्रवीण चौहान थाना परिसर में हाफ पैंट में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि, सामने महिला फरियादी थाना प्रभारी को तलाश कर रही है, महिला को नहीं पता कि जो व्यक्ति उनके सामने निक्कर पहने घूम रहा है, वही इस थाने का कोतवाल है. प्रवीण चौहान इस वीडियो में अपनी सभी मर्यादाओं को लांघ कर अपनी नौकरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में भी अब अधिकारी सफाई देने में लगे हुए है.

MP Morena Crime News : सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान पर कोर्ट ने लगातार दूसरे दिन ठोका 10 हजार जुर्माना

सीएसपी अतुल सिंह का बयान:सीएसपीअतुल सिंह का कहना है कि, थाना प्रभारी प्रवीण चौहान से इसको लेकर सवाल किए गए. जिसपर थाना प्रभारी ने कहा कि "थाने के ऊपर मेरा निवास है, रात्रि के समय में घूम रहा था." सीएसपी का कहना है कि, इस मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 29, 2022, 6:17 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details