मुरैना। जिला अस्पताल कोरोना मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया. जबकि आईसोलेशन वार्ड से मरीज के भागने का मामला भी सामने आया. घटना के बाद एसपी अनुराग सुजानिया ने फोर्स के साथ जिला अस्पताल का जायजा लिया. जहां पर कोविड-19 वार्ड की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मचारियों से चर्चा भी की. एसपी ने पुलिस जवानों से ड्यूटी के साथ खुद की सुरक्षा का ध्यान भी रखने के लिए कहा है.
मुरैना: अस्पताल में कोरोना मरीजों का हंगामा, SP ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा - Corona patient morena
मुरैना जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों ने पर्याप्त सुविधाएं न मिलने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. जिसके बाद एसपी अनुराग सुजानिया ने अस्पताल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मचारियों से बातचीत कर खुद का ध्यान रखने की बात कही.
दरविवार को जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों ने व्यवस्थाओं को लेकर हंगामा किया और हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके साथ ही आईसोलेशन वार्ड से कुछ मरीजों के अपने घर जाने की खबर भी सुनी गई. इन्हीं सब बातों को लेकर एसपी अनुराग सुजानिया पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों का जायजा लिया. कोविड-19 वार्ड के बाहर डियूटी पर तैनात पुलिस जवानों से बातचीत की और अपना ध्यान रखने के लिए कहा.