मुरैना। एमपी की राजनीति में इन दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर खूब चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर वह चर्चा में हैं, इस बार अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की चरण वंदना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुरैना एसडीएम और तहसीलदार विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मुरैना सर्किट हाउस का बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेसियों ने धड़ाधड़ ट्वीट करना शुरू कर दिया है. तो वहीं ग्वालियर कांग्रेस प्रवक्ता ने तो इसे सत्ता से भयभीत नौकरशाही कहा है.
अधिकारियों ने छुए नरेंद्र सिंह तोमर के पैर
जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बीते दिन शनिवार की दोपहर अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचे थे. दरअसल, वे यहां पर पत्रकारों के एक कार्यक्रम में शामिल होने आये हुए थे. उनके इंतजार में सर्किट हाउस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जिला और राजस्व विभाग के अधिकारी भी खड़े हुए थे. विधानसभा अध्यक्ष जैसे ही अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, कार्यकर्ता एक-एक कर उनके पैरों में गिरने लगे. इसी दौरान वहां पर मौजूद मुरैना एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह और तहसीलदार कुलदीप दुबे ने भी उनके पैर छुए.