मुरैना। शहर के प्रतिष्ठित सेंट मैरी स्कूल की शिकायत के बाद राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने रेड मारी. इस दौरान फादर के कमरे से शराब सहित कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने कलेक्टर को सूचना दी. उसके बाद स्कूल को पूरी तरह सील कर दिया है. डीईओ एके पाठक की शिकायत पर स्कूल के प्रिंसिपल यानी फादर डिनेसिस आर्बी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है.
फादर को भेजा जेल, सेंट मैरी स्कूल सील: फादर के ऊपर शासकीय कार्य में हस्तक्षेप करने व धमकाने का आरोप है, इसलिए पुलिस ने फादर को शांतिभंग के आरोप में जेल भेज दिया. आबकारी विभाग ने फादर के खिलाफ शराब की 14 बोतल मिलने पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है. हिंदू जागरण मंच और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आज सेंट मैरी स्कूल गेट पर फादर डिनेसिस आर्बी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने स्कूल की मान्यता समाप्त करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि रविवार को हिंदूवादी संगठन स्कूल के सामने प्रदर्शन कर सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.