मुरैना।मंगलवार को सीधी में नहर में बस गिरने से 51 सवारियां मौत के गाल में समा गई थी. उसके बाद भी मुरैना जिले का प्रशासन और परिवहन विभाग गहरी नींद में सो रहा है. मुरैना अति सवेंदनशील माने जाने वाला जिला है. मुरैना जिले की सिकरौदा नहर से देवगढ़, चिन्नौनी जाने वाली बसें अभी भी नहर किनारे के रास्ते से गुजर रही है. बुधवार को मुरैना बस स्टैंड से 32 सीटर बस ओवरलोड सवारियां और छत पर भी सवारियां बैठी हुई थी. जब बस नेशनल हाइवे से होते हुए धौलपुर की तरफ निकली जब आरटीओ चेक पोस्ट से गुजरी तो इस ओवरलोड सवारियां ढो रही बस को किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की. ये बस आगे बढ़ती हुई सिकरौदा नहर के पास जा पहुंची और वहां पहले से ही ओर सवारियां इंतजार कर रही थी. जिसको लेकर आरटीओ अर्चना परिहार ने गुरुवार को ओवरलोड सवारियां ले जा रहे 74 वाहन ओर बसों पर कार्रवाई की है. जिनसे परिवहन विभाग ने ढाई लाख रुपए के करीब वसूल किया है. वहीं बस सहित दो बसों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.
दो बस मालिकों को किया ब्लैक लिस्टेड
मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार को हुए बस हादसे के बाद मुरैना जिले में भी जिला प्रशासन और परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है. परिवहन विभाग और पुलिस ने दो दिनों ओवरलोड सवारिया ढो रहे वाहन और बसों पर कार्रवाई की है. जिनमें से पांच बसों सहित 10 छोटे बड़े वाहनों को बंद कराकर थाने में खड़ा करा दिया है. वहीं 50 से अधिक वाहनों से 99 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला है और जिन पर परिवहन विभाग का बकाया टैक्स था. उनसे एक लाख 50 हजार रुपए का टैक्स वसूल किया है. आरटीओ अर्चना परिहार के अनुसार जल्द ही बस संचालकों की बैठक करके दिशा निर्देश दिए जाएंगे और ओवरलोड सवारियां ले जा रही दो बसों के परमिट निरस्त कर बस मालिक को परिवहन विभाग की तरफ से ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. मुरैना आरटीओ के मुताबिक अब भविष्य में दोनों बस मालिकों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.
51 मौत: तीन किमी लंबी सुरंग में जिंदगी तलाश रही सेना की टीम
74 वाहनों पर की कार्रवाई
आरटीओ अर्चना परिहार, आरटीआई सचदेव सिंह सिकरवार और यातयात पुलिस को साथ में लेकर गुरुवार को ओवरलोड सवारियां ले जा रहे वाहनों पर कार्रवाई की. सबसे पहले आरटीओ सरायछौला थाने पर पहुंची. जहां उन्होंने नेशनल हाइवे से ओवरलोड सवारियां ले जाते हुए बस सहित अन्य वाहनों को चेक किया. चैकिंग के दौरान उन्होंने ऐसी 2 बसों को पकड़ा जो ओवरलोड सवारियां ले जा रही थी. इनके अलावा एक मैजिक वाहन और एक ऑटो सहित छोटे बड़े मिलाकर 5 वाहनों को भी पकड़ा है. जिनको सरायछौला थाने में खड़ा करवा दिया है.