मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पिछले 3 दिनों से भीषण हादसे देखने को मिल रहे हैं. रविवार रात एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुल से खाई में जा गिरी. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही बस में सवार लगभग 2 दर्जन यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है बस दतिया से सबलगढ़ जा रही थी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.
दतिया से सबलगढ़ जा रही थी बस:जानकारी के अनुसार, बस दतिया से सवारी भरकर सबलगढ़ के लिए रवाना हुई थी. रविवार रात को बस मुरैना-जौरा स्टेट हाईवे पर सिकरौदा पुल के पास से गुजर रही थी. बस तेज रफ्तार से सड़क पर फर्राटे भरते हुए आगे की ओर बढ़ रही थी, इसी दौरान अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया. बस सड़क पर दो गुलाटी खाने के बाद खाई में पलट गई. बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
2 लोगों की मौत:पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उपचार के लिए जौरा अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल 13 लोगों को उपचार के लिए जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से कुछ लोगों को गंभीर हालत में मुरैना जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया. जिला अस्पताल से दो यात्रियों की हालत खराब देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है.