मुरैना। जिले में गुरुवार रात नेशनल हाईवे-44 पर तेज रफ्तार गिट्टी से भरे ट्रॉला चालक ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, और एक घायल हुआ है. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सिकरौदा नहर के पास की है. बाइक सवार यूपी के जिला जालौन से खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लिया है.
खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे बाइक सवार:जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जिला जालौन स्थित महेश्वरा नदीगांव निवासी अखिलेश और उसका छोटा भाई दीपू अपने एक अन्य दोस्त सुनील कुमार के साथ बाइक से खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए गुरुवार को घर से निकले थे. बीती रात तीनों बाइक से मुरैना होते हुए नेशनल हाईवे-44 पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सिकरौदा नहर के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार गिट्टी से भरे ट्रॉले के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक पर सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे. अखिलेश और सुनील कुमार ट्रॉले के पहियों के नीचे आकर कुचल गए. घटना के बाद चालक ट्रॉले को मौके पर छोड़कर भाग गया.