मुरैना।जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के एमएस रोड स्थित तोरका गांव के पास तेज रफ्तार चार पहिया लोडिंग वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि बालक घायल है. हादसे के समय वहां से गुजर रहे कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय ने घायलों को अस्पताल भेजा. लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में वाहन को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की है.
बाइक से जा रहे थे चाचा-भतीजा :कैलारस तहसील के सुजानगढ़ी गांव निवासी 46 वर्षीय राजाराम पुत्र मावसिया रजक अपने 23 वर्षीय भतीजे दिनेश पुत्र रामस्वरूप रजक और 13 साल के नाती विवेक रजक के साथ बाइक पर सवार होकर गुरुवार शाम कैलारस कस्बे में कुछ सामान खरीदने के लिए घर से निकले थे. बाजार से सामान खरीदकर तीनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तोरका गांव के पास भगवती वेयर हाउस के सामने से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.