मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी के बाद पहली बार ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, पत्नी और जीजा घायल - मुरैना में युवक की सड़क हादसे में मौत

मुरैना में बड़ा हादसा हो गया, जहां 1 युवक की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है मृतक युवक की शादी 10 मई को हुई थी, जिसके बाद वह मंडप झांकने की रस्म के लिए ससुराल जा रहा था, उसी समय ये हादसा हो गया.

morena road accident
मुरैना सड़क हादसा

By

Published : May 16, 2023, 9:54 AM IST

मुरैना।ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बीती 10 मई को युवक की शादी हुई थी, जिसके बाद मंडप झांकने की रस्म अदायगी के लिए युवक अपनी पत्नी और जीजा के साथ ससुराल मेहटोली-बानमौर के लिए निकला था, जहां ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी और जीजा घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-44 पर घिरौना मंदिर के पास का है, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

सड़क हादसे में युवक की मौत: जानकारी के अनुसार, राजस्थान के धौलपुर जिले के मड़ा सैंपऊ में 21 वर्षीय राहुल पुत्र टिल्लू बाल्मीक की बानमोर क्षेत्र के बड़ापुरा महटौली गांव की कल्लो बाल्मीक के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद होने वाली मंडप झांकने की रस्म को निभाने के लिए राहुल सोमवार को पत्नी कल्लो और जीजा बृजेश के साथ बाइक पर सवार होकर बड़ापुरा महटौली जाने के लिए निकला था. तीनों बाइक से जब नेशनल हाइवे-44 पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घिरौना मंदिर के सामने से गुजर रहे थे, तभी एक ट्रक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी.

इन खबरों पर भी एक नजर:

  1. बैतूल में भीषण सड़क हादसा, खड़े डंपर से टकराई बस, 10 घायल, 3 की हालत गंभीर
  2. MP Singrauli Bus Accident : बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 3 लोगों की मौत, 12 की हालत गंभीर
  3. MP: सागर में घाट के मोड़ पर पलटी बस, 4 लोगों की मौत, 35 घायल, बस काटकर निकाले गए शव

मामले की जांच में जुटी पुलिस:हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पत्नी कल्लो और जीजा बृजेश बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details