मुरैना।जिले में सोमवार की सुबह दिमनी थाना क्षेत्र में आने वाले खुर्द मोड़ पर बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौत हो गई और वाहन ड्राइवर फरार हो गया. बताया जाता है कि मृतक युवक के बड़े भाई की आज शादी थी और उसी के चलते वो अपने मामा के यहां लहर गांव जा रहा था. तभी यह हादसा घटित हो गया. घटना के बाद खुशियों वाले घर में मातम पसर गया है.
Morena Road Accident: बड़े भाई की बारात जाने से पहले छोटे भाई की उठी अर्थी - मुरैना में सड़का हादसे में युवक की मौत
मुरैना के खुर्द मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बड़े भाई की बारात से जाने से पहले छोटे भाई की अर्थी उठ गई है. शादी वाले घर में मातम पसर गया है.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...
- बैतूल में भीषण सड़क हादसा, खड़े डंपर से टकराई बस, 10 घायल, 3 की हालत गंभीर
- MP Singrauli Bus Accident : बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 3 लोगों की मौत, 12 की हालत गंभीर
- MP: सागर में घाट के मोड़ पर पलटी बस, 4 लोगों की मौत, 35 घायल, बस काटकर निकाले गए शव
शादी वाले घर में पसरा मातम:मुरैना जिले के गडोरा गांव निवासी गोपालपुरा राकेश गुर्जर के बड़े लड़के की सोमवार को शादी है और बारात जानी थी. राकेश का 20 वर्षीय छोटा बेटा सौरव गुर्जर सोमवार की सुबह शादी के किसी काम से दिमनी थाना क्षेत्र के लहर गांव में रहने वाले अपने मामा के पास बाइक से जा रहा था. जब सौरव की बाइक अम्बाह रोड स्थित खुर्द मोड़ से गुजर रही थी, तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से सौरव गंभीर घायल हो गया. सूचना मिलते ही दिमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां उपस्थित डॉक्टर ने चैकअप करने के बाद सौरव को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. घर में शादी की खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.