मुरैना। जिले में शनिवार की रात स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार दो बाइको में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई, और एक महिला घायल हुई है. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रिठौरा थाना क्षेत्र की मलानपुर रोड स्थित बिसेठा नहर की पुलिया के पास की है. पुलिस ने शवो को पीएम के लिए नूराबाद अस्पताल में रखवा दिया है.
दो बाइक में भिडंत: बानमौर एसडीओपी दीपाली चंदेरिया ने बताया कि, ''रिठौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मलानपुर रोड स्थित बिसेठा नहर की पुलिया के पास शनिवार शाम 7 बजे करीब दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे की खबर लगते ही रिठौरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने खून से लथपथ मरणासन्न हालत में पड़े लोगों को उठाकर देखा तो तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक महिला की सांसें चल रही थीं. पुलिस ने तत्काल घायल महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया. इसके बाद तीनों शवों को पीएम के लिए नूराबाद अस्पताल भेजा गया.''