मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में रफ्तार का कहर: 2 बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, एक घायल - मुरैना में बाइकों में टक्कर

मुरैना के रिठौरा थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. स्टेट हाईवे पर दो बाइकों में भिडंत हो गई. हादसे में तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

2 bikes collided in Morena
मुरैना में बाइकों में टक्कर

By

Published : Jun 18, 2023, 11:12 AM IST

मुरैना। जिले में शनिवार की रात स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार दो बाइको में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई, और एक महिला घायल हुई है. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रिठौरा थाना क्षेत्र की मलानपुर रोड स्थित बिसेठा नहर की पुलिया के पास की है. पुलिस ने शवो को पीएम के लिए नूराबाद अस्पताल में रखवा दिया है.

दो बाइक में भिडंत: बानमौर एसडीओपी दीपाली चंदेरिया ने बताया कि, ''रिठौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मलानपुर रोड स्थित बिसेठा नहर की पुलिया के पास शनिवार शाम 7 बजे करीब दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे की खबर लगते ही रिठौरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने खून से लथपथ मरणासन्न हालत में पड़े लोगों को उठाकर देखा तो तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक महिला की सांसें चल रही थीं. पुलिस ने तत्काल घायल महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया. इसके बाद तीनों शवों को पीएम के लिए नूराबाद अस्पताल भेजा गया.''

इन खबरों पर भी एक नजर:

हादसे में 3 की मौत: मृतकों के नाम सोनू वाल्मीकि, रंजीत वाल्मीकि और शैलेन्द्र गुर्जर बताए गए हैं. पड़ताल के दौरान पता चला कि ग्वालियर निवासी सोनू वाल्मीकि अपनी पत्नी ममता और साले रंजीत के साथ बाइक पर सवार होकर मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रहा था. दूसरी बाइक पर बमरौली निवासी शैलेन्द्र गुर्जर सवार था. तेजी व लापरवाही की वजह से दोनों बाइको में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details