मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Rape Case: पेट में दर्द लिए बच्ची पहुंची अस्पताल, नाबालिग ने 7 माह के मृत बच्चे को दिया जन्म - Minor raped in Morena

मुरैना जिले के पोरसा में दुष्कर्म की शिकार हुई एक किशोरी के गर्भवती होने और उसके द्वारा 7 माह के मृत बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ने खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है.

minor gave birth to dead child in morena
नाबालिग ने 7 माह के मृत बच्चे को दिया जन्म

By

Published : Apr 12, 2023, 7:46 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 7:51 AM IST

नाबालिग ने 7 माह के मृत बच्चे को दिया जन्म

मुरैना। दुष्कर्म के बाद प्रेगनेंट हुई नाबालिक बालिका ने मुरैना जिले के पोरसा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 माह के मृत बच्चे को जन्म दिया. जब यह मामला पोरसा थाने तक पहुंचा तब पीड़ित नाबालिग बालिका के बयान पर पोरसा थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर डीएनए टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी गई है.

7 माह के मरे हुआ बच्चे का जन्म: जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले की पोरसा तहसील में रहने वाली एक 17 साल की किशोरी को पेट में दर्द होने पर उसकी मां सोमवार की रात पोरसा अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी गर्भवती है. जिस पर डॉक्टरों ने उसकी डिलेवरी कराई तो 7 माह के मरे हुआ बच्चे का जन्म हुआ. सूचना पर पोरसा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसने दुष्कर्म की बात अपने घर में भी नहीं बताई है.

दुष्कर्म के बाद आरोपी ने धमकाया: किशोरी के अनुसार, मुरैना का एक युवक उससे मिलने पोरसा आया करता था. उसने किराए के मकान में दो से तीन बार जबरन दुष्कर्म किया था. जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. किसी को बताने की पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इसलिए उसने यह बाद परिजनों को नहीं बताई. जब किशोरी ने पेट में दर्द होने की बात अपनी मां को बताई, तब मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची. जिसके बाद किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया, जो मरा हुआ पैदा हुआ.

Also Read:संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ASP डॉ. रायसिंह नरवरिया ने बताया की ''किशोरी द्वारा मृत बच्चे को जन्म देने की बात सामने आई है. इस मामले में पीड़िता की फरियाद पर FIR कर ली गई है और डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी गई है.''

Last Updated : Apr 12, 2023, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details