मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV Bharat की खबर का असर, रेलवे ने मानी गलती, भगवान हनुमान की जगह अब पुजारी को भेजा नोटिस - मुरैना रेलवे ने मंदिर के पुजारी को नोटिस भेजा

एमपी में रेलवे द्वारा बजरंग बली को भेजा गया नोटिस सुर्खियां बटोर रही है. जिस पर अब रेल विभाग ने अपनी गलती मानते हुए इस मामले को दोबारा से संज्ञान में लेते हुए अब दूसरा नोटिस पुजारी के नाम भेजा है.

morena railway notice to bajrangbali
मुरैना रेलवे का हनुमान जी को नोटिस

By

Published : Feb 12, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 4:47 PM IST

ग्वालियर।एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. रेल विभाग द्वारा भगवान बजरंगबली को भेजे नोटिस को लेकर रेल विभाग ने गलती मानी है. उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए, दूसरा नोटिस जारी कर दिया है. नया नोटिस मंदिर के पुजारी के नाम जारी किया है, जिसका नाम हरिशंकर शर्मा है. इस बात की पुष्टि खुद रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर की है. साथ ही जो नया नोटिस जारी किया है, वह लेटर भी दिया है.

भगवान बजरंग को रेल विभाग का नोटिस: रविवार को मध्यप्रदेश रेल विभाग का एक अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है. मुरैना रेल विभाग द्वारा एक नोटिस बजरंग बली को जारी कि गया है. हैरत की बात यह है कि, रेलवे ने इस नोटिस में बजरंग बली को ही अतिक्रमणकारी बताते हुए 7 दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा है. रेलवे की तरफ से यह भी चेतावनी दी गई थी कि, अतिक्रमण नहीं हटाने पर रेलवे कार्रवाई करेगा और जेसीबी के खर्च की वसूली बजरंग बली से होगी.

मुरैना रेलवे ने मंदिर के पुजारी को नोटिस भेजा

हे भगवान..! अब बजरंग बली को नोटिस, रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किया है, जल्द खाली कर दो

रेलवे ने दूसरा नोटिस पुजारी को भेजा: इस समय ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन का काम चल रहा है. मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में भगवान हनुमान जी का मंदिर ब्रॉडगेज लाइन के बीच में आ रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि, यह मंदिर रेलवे की जमीन है, इसलिए रेल विभाग ने यह अजीबोगरीब नोटिस मंदिर के पुजारी की जगह पहले खुद भगवान हनुमान को जारी कर दिया था, लेकिन अब रेल विभाग के अधिकारियों ने अपनी गलती मानते हुए मंदिर के पुजारी को दूसरा नोटिस भेजा है. पहले वाले नोटिस में रेल विभाग ने भगवान हनुमान को अतिक्रमण बताते हुए लिखा कि, आपने रेलवे की जमीन पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया है. रेल विभाग के द्वारा जब यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देश भर में सुर्खियां बटोरने लगा. इसके बाद तत्काल विभाग ने इसपर संज्ञान लेते हुए नया नोटिस जारी किया है.

Last Updated : Feb 12, 2023, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details