ग्वालियर।एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. रेल विभाग द्वारा भगवान बजरंगबली को भेजे नोटिस को लेकर रेल विभाग ने गलती मानी है. उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए, दूसरा नोटिस जारी कर दिया है. नया नोटिस मंदिर के पुजारी के नाम जारी किया है, जिसका नाम हरिशंकर शर्मा है. इस बात की पुष्टि खुद रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर की है. साथ ही जो नया नोटिस जारी किया है, वह लेटर भी दिया है.
भगवान बजरंग को रेल विभाग का नोटिस: रविवार को मध्यप्रदेश रेल विभाग का एक अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है. मुरैना रेल विभाग द्वारा एक नोटिस बजरंग बली को जारी कि गया है. हैरत की बात यह है कि, रेलवे ने इस नोटिस में बजरंग बली को ही अतिक्रमणकारी बताते हुए 7 दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा है. रेलवे की तरफ से यह भी चेतावनी दी गई थी कि, अतिक्रमण नहीं हटाने पर रेलवे कार्रवाई करेगा और जेसीबी के खर्च की वसूली बजरंग बली से होगी.