मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena: प्रॉपर्टी विवाद में कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 1 अरोपी गिरफ्तार - मुरैना कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

मुरैना में प्रॉपर्टी के विवाद के चलते कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दोनो आरोपी ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे थे. मामले में विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Morena Crime News
मुरैना कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 1, 2023, 8:31 PM IST

मुरैना कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

मुरैना।जिले में शुक्रवार की रात अज्ञात आरोपियों ने एक कपड़ा व्यापारी को गोली मार दी. घटना मुरैना जिले के बानमौर कस्बे की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद दो आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर लिया. इस घटना के विरोध में शनिवार के दिन व्यापारियों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए नेशनल हाईवे-44 पर जाम लगा दिया. पुलिस ने दोपहर तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

इलाके में फैली सनसनी:बानमौर कस्बे के सदर बाजार में महावीर क्लॉथ स्टोर के नाम से एक कपड़े की दुकान है. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपी ग्राहक बनकर इस दुकान पर पहुंचे थे. दुकान संचालक कैलाशी गुप्ता रोजाना की तरह बीते रोज रात को अपनी दुकान पर बैठे थे. युवकों ने व्यापारी से कपड़ा खरीदने की बात कही और दोनों ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया. गोली की आवाज सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई. दूसरे व्यापारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश बाईक से भाग गए.

व्यापारियों ने की सुरक्षा की मांग:खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा. यहां व्यापारी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालकर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. मृतक व्यापारी के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. जब FIR में 4 लोगों के नाम बताए तो पुलिस ने केवल 1 नाम लिखा है. बाजार में पुलिस गश्त नहीं करती. अगर पुलिस की गश्त होती तो शायद ये घटना न घटित होती. बानमौर में पहले भी लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग की है.

ये खबरें जरूर पढे़ं...

मुख्य आरोपी गिरफ्तार:ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि शनिवार की सुबह पुलिस ने शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस घटना से गुस्साएं व्यापारियों ने सुबह नेशनल हाईवे-44 पर जाम लगा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि, पुलिस की समझाईश के बाद व्यापारियों ने 20 मिनट बाद जाम खोल दिया. पुलिस ने दबिश देकर घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका दूसरा साथी अभी फरार है. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. पुलिस के अनुसार हत्या की मुख्य वजह प्रॉपर्टी का विवाद है. कपड़ा व्यापारी की ग्वालियर में प्रॉपर्टी है. इस प्रॉपर्टी को लेकर उसका किसी के साथ विवाद चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details