मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Pravin Togadia का बड़ा बयान, बोले- देश में 'मैं पक्का हिंदू हूं' बताने की होड़, लव जिहाद पर बने कानून

मुरैना पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, लव जिहाद की घटनाओं के कारण सभी हिंदू परिवार भी चिंतित और दुखी हैं. हम चाहते हैं कि लव जिहाद के खिलाफ केंद्रीय कानून बने.

Pravin Togadia Hindu Politics
प्रवीण तोगड़िया का बयान

By

Published : Jan 15, 2023, 7:12 PM IST

प्रवीन तोगड़िया हिंदू राजनीति

मुरैना। शहर में एक दिवसीय दौरे के दौरान कट्टर हिंदूवादी और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान सामने आया है. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि, इस समय देश में पक्का हिंदू होने की स्पर्धा हो गई है. राहुल गांधी कहते हैं कि, मेरे जय सियाराम बड़े है और योगी जी कहते हैं कि मेरे जय श्री राम बड़े हैं. ममता बनर्जी कहती हैं मैं चंडी पाठ करती हूं. कोई करके दिखाएं. केजरीवाल कहते हैं नोट पर लक्ष्मी और गणेश करके बताओ. इसलिए मैं पक्का हिंदू हूं. साथ ही तोगड़िया ने कहा कि सरकार को सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार बढ़ाना चाहिए और हमें भी समाज के नाते यह काम करना चाहिए.

लव जिहाद पर बड़ा बयान:मुरैना अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बहन बेटी लव जिहाद की घटनाओं के कारण चिंतित और दुखी है सभी हिंदू परिवार भी चिंतित और दुखी हैं. हम चाहते हैं कि, लव जिहाद के विरुद्ध में केंद्रीय कानून बने और वहीं महिला सुरक्षा को लेकर स्कूल, कॉलेज, मोहल्ला और कॉलोनियों में ट्रेनिंग देने का काम सरकार शुरू करें, ताकि मिलकर हम सभी बहन बेटियों की रक्षा कर सकें.

Praveen Togadia Statement: प्रवीण तोगड़िया बोले, भारत में मुसलमान डबल सुरक्षित, सिर्फ हिन्दुओं की बेटियों के हो रहे टुकड़े

सम्मानित हिंदू का लक्ष्य:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया शनिवार की शाम मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल मिलकर हिंदू ही आगे, समृद्ध हिंदू, सुरक्षित हिंदू, सम्मानित हिंदू का लक्ष्य लेकर देश में काम कर रहे हैं. कोरोना की पहली लहर में हमने 571 जगह पर भंडारा आयोजित करके 35 लाख लोगों का पेट भरा और 25 लाख लोगों को मास्क उपलब्ध कराए. नवरात्र और दीपावली के दौरान 92300 जगहों, कालोनी, मोहल्लों, गांवों में कन्या पूजन, शस्त्र पूजन, चंडी पाठी का आयोजन कराया. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि, पांच लाख से ज्यादा गरीब बच्चों को मिठाई व कपड़े बांटने का काम किया है. हम इस बार 5 कराेड़ से ज्यादा हिंदू परिवारों के घरों में जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछेंगे, उनकी मदद करना, उनके बच्चों के संस्कारों की सुरक्षा करने की हमने योजना बनाई है. इस दिशा में हम सफलता से काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details