मुरैना।कैलारस थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान भी लोग घरों के बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे, जिसे देखते हुए एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया ने नगर में भ्रमण किया और भ्रमण के दौरान नगर में घूम रहे लोगों को जमकर लताड़ा. इसके साथ ही मुर्गा बनाकर लोगों को सजा भी दी, साथ ही लोगों को मास्क पहनने, घरों से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए.
घरों से बाहर निकलने वालों को पुलिस ने दी मुर्गा बनने की सजा, कहा- सुधर जाओ - मुरैना में लॉकडाउन का पालन
मुरैना में लॉकडाउन के दौरान भी लोग घरों के बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने ऐसे लोगों को मुर्गा बनाकर सजा दी.
![घरों से बाहर निकलने वालों को पुलिस ने दी मुर्गा बनने की सजा, कहा- सुधर जाओ morena police strict about lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6776907-thumbnail-3x2-img.jpg)
एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि पूरी व्यवस्था की गई है, फिर भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, ये बिल्कुल गलत है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हमें घरों में ही रहना है. साथ ही शासन के सख्त निर्देश है कि मास्क पहनकर कर ही रहे, अगर कोई व्यक्ति निर्देश का पालन नहीं करता है तो उस पर एफआईआर करने के सख्त निर्देश भी हैं.
उन्होंने कहा की पहले लोगों को समझाइश दी जा रही है और अगर इसके बाद भी नहीं मानते तो इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी और सख्ती से लोगों को लॉकडाउन का पालन भी कराया जाएगा.