मुरैना। जिले में पुलिस ने मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंबाह थाना पुलिस टीम ने पूठ गांव की जय अम्बे दूध डेयरी पर छापामारा, जहां कार्रवाई के दौरान मिलावटी दूध बनाने में प्रयोग करने वाला आरएम केमिकल के साथ-साथ एक दूध टैंकर में मिश्रित 1000 लीटर दूध भी जब्त किया है. इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को बुलाकर सैंपल लेने की कार्रवाई की गई. मिश्रित दूध का निर्माण आरएम केमिकल से किया जा रहा था. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता की शिकायत पर अंबाह थाना पुलिस ने सुरेंद्र राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक संचालित जय अम्बे दूध डेयरी की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिस पर अंबाह थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन नेतहसीलदार के साथ दूध डेयरी पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान पूछताछ करने पर पता चला कि ये दूध डेयरी सुरेंद्र राठौर संचालित करता है, मौके पर डेयरी संचालक मौजूद मिला.