मुरैना। जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के खिरेंटा गांव में रविवार की देर रात घर से 6 साल का बालक लापता हो गया. जिसकी शिकायत पिता ने पुलिस से की. पुलिस ने तत्काल अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि बच्चे की मां उसको लेकर गई है. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी गई है.
मासूम बेटे की मां ही निकली अपहरणकर्ता - मुरैना पुलिस की कार्रवाई
अंबाह थाना क्षेत्र के खिरेंटा में एक 6 साल के बच्चे के लापता होने के बाद पुलिस ने मामले को लेकर खुलासा किया है. पति से विवाद के चलते पत्नी चोरी-छिपे बेटे को लेकर चली गई थी.
मुरैना पुलिस
अम्बाह थाना प्रभारी योगेंद्र जादौन के मुताबिक खिरेंटा गांव निवासी भूरा सखबार का उसकी पत्नी गुड्डी से पिछले दिनों विवाद हो गया था. विवाद के बाद पत्नी अपने 6 वर्षीय बेटे रोहित को लेकर मायके चली गई थी. उसके बाद भूरा अपनी ससुराल जा पहुंचा और वहां से लड़ झगड़कर भूरा अपने बेटे रोहित को साथ ले आया. रविवार की रात भूरा की पत्नी गुड्डी खिरेंटा गांव आई और चोरी छिपे बिन अपने बेटे को साथ लेकर चली गई.