मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंदरों की पालनहार बनी खाकी, संकट की घड़ी में हर दिन खिला रहे खाना - सरायछोला थाना क्षेत्र

मुरैना के सरायछोला थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी बेजुबानों को हर दिन खाना खिला रहे हैं. क्षेत्र के आस-पास काफी संख्या में बंदर पाए जाते हैं. जिन्हें राहगीरों से भी भोजन मिलता था. लॉकडाउन की वजह से अब ये जिम्मेदारी पुलिसकर्मी खुद निभा रहे हैं.

morena-police-feeding-food-to-monkeys
पुलिसकर्मी खिला रहे बंदरों को खाना

By

Published : Apr 11, 2020, 12:21 PM IST

मुरैना। देश में कोरोना महामारी के चलते हालत खराब होते जा रहे हैं. मजदूर और गरीब तबके के सामने रोजी-रोटी का संकट तो है ही, अब बेजुबान जानवर भी भूख की आग में जल रहे हैं. ऐसे में खाकी के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं ये खाकी लॉकडाउन में कानून व्यवस्था बनाए हुए है, तो कहीं गरीबों के घर तक राशन पहुंचा रहे हैं. अब जिले के सराय छोला थाना क्षेत्र में खाकी बेजुबानों की मदद करने में भी जुट गई है और इनको खाना खिला रही है.

वानरों की पालनहार बनी खाकी

शहर के बाहर नेशनल हाईवे-3 स्थित इस थाने के आसपास बड़ी संख्या में बंदर हैं. जिन्हें राहगीरों और लोगों से खाना मिलता रहता था. लेकिन लॉकडाउन के चलते इन बंदरों के लिए भी खाने की परेशानी खड़ी हो गई है. ऐसे में आरक्षक वीरेंद्र सिंह इन बेजुबानों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.

बंदरों को खाना खिला रहे पुलिसवाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details