मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gudda Gurjar Gang: पहाड़गढ़ में पुलिस की गुड्डा गुर्जर गिरोह से मुठभेड़, गुड्डा के दो साथी पकड़े जाने की सूचना - गुड्डा गुर्जर गिरोह के दो साथी गिरफ्तार

MP की मुरैना पुलिस की गुड्डा गैंग से मुठभेड़ का मामला सामने आया है, जिसमें गिरोह के दो साथियों को पकड़े जाने की सूचना है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरोह को घेर लिया. जिसपर गिरोह के सदस्यों की ओर से पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसके आड़ में गुड्डा गुर्जर भाग निकला, लेकिन उसके दो साथियों के पकड़े जाने की सूचना है. (Gudda Gurjar gang in Pahargarh) (Gudda Gurjar Gang) (two accomplices of Gudda gang caught)

Encounter between police and Gudda Gurjar gang
पुलिस और गुड्डा गुर्जर गैंग में मुठभेड़

By

Published : Sep 24, 2022, 11:08 PM IST

मुरैना। पहाड़गढ़ थाना इलाके के जंगलों मे पुलिस की 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने गुड्डा को घेरने की काफी कोशिश की, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि, इस दौरान पुलिस ने उसके दो साथियों को दबोच लिया है, लेकिन फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है. पुलिस पकड़े गए डकैतों से पूछताछ कर रही है. डकैत गुड्डा की तलाश केवल मध्य प्रदेश की पुलिस ही नहीं, बल्कि यूपी और राजस्थान की पुलिस भी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पुलिस और गुड्डा गुर्जर गैंग में मुठभेड़

मुखबिर की सूचना पर दबिश: पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि, डकैत गुड्डा गुर्जर अपने साथियों के साथ 22 सितंबर की रात पहाड़गढ़ के जंगल में आने वाला है. सूचना पर पुलिस ने अपनी फील्डिंग जमानी शुरू कर दी और निर्धारित जगह पर अपनी पोजिशन ले ली. जैसे ही गुड्डा अपने साथियों के साथ जंगल मे पहुंचा, वहां पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए ललकारा, तो वह सतर्क हो गया.

गुड्डा गुर्जर का आतंक! डाकिया के हाथ इस गांव में भेजी चिठ्ठी, 25-25 लाख रुपये का मांगा टेरर टैक्स

डकैतों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की: गुड्डा गुर्जर ने बिना समय गवाए आवाज वाली दिशा में फायर खोल दिये. डकैतों की ओर से फायरिंग शुरू होते ही, पुलिस ने भी फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसी दौरान गुड्डा ने अपने साथियों को कवर फायर देने के लिए कहा, इसी बीच गुड्डा अपने साथियों के साथ भाग गया. भागते समय पुलिस ने गुड्डा के दो साथियों को दबोच लिया. पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस डकैतों के पकड़े जाने की बात से इंकार कर रही है. पुलिस कप्तान का कहना है कि, हो सकता है कि डकैत गुड्डा दो-चार दिन में हमारी गिरफ्त में हो.

पुलिस के दावे हवा हवाई: पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी जिले में पोस्टिंग के बाद से दावा कर रहे हैं कि, वह गुड्डा गुर्जर डकैत को जल्द पकड़ लेंगे. लेकिन अभी तक उनके हाथ खाली हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है, कि उनकी टीम जो जंगलों में डकैतों के नाम पर सर्चिंग कर रही है वह सिर्फ हवा हवाई है. इससे पहले भी पहाड़गढ़ इलाके में राजस्थान का डकैत केशव गुर्जर आदिवासियों से एक-एक हजार रुपए का टेरर टैक्स ले जा चुका है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि, मुरैना पुलिस या राजनेताओं का संरक्षण डकैतों को प्राप्त है. इसलिए पुलिस डकैतों को नहीं पकड़ पाती और उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को पकड़ लेती हैं.

गुड्डा गुर्जर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा: पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक खाली खोखे, जो डकैत और पुलिस के द्वारा राउंड फायर किए गए हैं, वह भी जप्त किए हैं. पुलिस अधीक्षक अभी भी दावा कर रहे हैं कि, जल्द दोनों डकैत पुलिस की गिरफ्त में होंगे. लेकिन इतने लंबे समय से अभी तक डकैतों को नहीं पकड़ा जा सका है. चंबल इलाके में इस समय दो डकैत गिरोह चंबल और पहाड़ गढ़ की जंगलों में अपनी दहशत बनाए हुए हैं. पुलिस के अधिकारी और ईडी प्रभारी लगातार डकैत की गिरफ्तारी का दावा तो करते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. डकैत गुड्डा गुर्जर पर 1 दर्जन से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं. लूट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रकरण जैसे मामले हैं. डकैत गुड्डा गुर्जर को न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है, लेकिन डकैत पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है. (Gudda Gurjar gang in Pahargarh) (Gudda Gurjar Gang) (two accomplices of Gudda gang caught)

ABOUT THE AUTHOR

...view details