मुरैना। शहर में नगर निगम का मतदान जारी है, मतदान के दौरान बहुजन समाजवादी पार्टी से महापौर पद की प्रत्याशी ममता मौर्य को पुलिस ने बुरी तरह से खदेड़ा दिया. जिसके बाद पुलिस जबरन बसपा महापौर प्रत्याशी को पकड़ कर गाड़ी में बैठा ही रही थी कि उन्होंने अपने आपको महिला पुलिस के चंगुल से छुड़ाते हुए दौड़ लगा दी.(Morena Police chased BSP Mayor candidate) (Morena Nikay Chunav 2022)
क्या है मामला:दरअसल घटना उस वक्त की है जब ममता मौर्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोट डाल रहे वोटरों से कह रहीं थीं कि उनके पक्ष में वोटिंग करें. इस बात को वहां मौजूद वोटरों ने पुलिस से कह दिया, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इस दौरान पहले ममता ने पुलिस को धमकाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस की सामने उनकी दाल नहीं गली तो वे बाद में पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगीं. पुलिस ने उनसे कहा कि "तुरंत गाड़ी में बैठें और थाने चलें."