मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, 80 पेटी बरामद - मुरैना में अवैध शराब

मुरैना में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शराब की 80 पेटी बरामद की हैं. पुलिस ने इस दौरान एक आरोपी को भी पकड़ा है. वहीं पुलिस अन्य की तलाश में जुटी है.

morena police
मुरैना पुलिस

By

Published : May 15, 2021, 6:56 PM IST

मुरैना। जिले में जहरीली शराब कांड से 28 लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन लगातार अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक टाटा लोडिंग गाड़ी से 80 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब पकड़ी है. इसी के साथ मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जबकि तीन आरोपी फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक सब मिलाकर कीमत 14 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

मुखबिर की सूचना के आधार पर की कार्रवाई
कोरोना महामारी के बीच शराब की अवैध तस्करी भी बढ़ गई है. मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह ने वीआईपी रोड स्थित आयुष औषधि कार्यालय के सामने पहुंचे और नाकाबंदी कर दी. कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए टाटा 709 सामने से (ट्रक क्रमांक DL-1एलई-7115) आता हुआ दिखाई दिया.

शराब की 80 पेटी बरामद
पुलिस ने गाड़ी को रोका, तो उसमें बैठे तीन युवक भाग गए. एक युवक जो ट्रक चला रहा था वो बैठा रहा. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उसके अंदर से राजस्थान से लाई अवैध शराब की 80 पेटी बरामद हुईं. पुलिस के अनुसार शराब की कीमत चार लाख रुपये के करीब और टाटा 709 की कीमत 11 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है. कुल बरामद माल की कीमत 14 लाख 84 हजार रुपये आंकी गई है.

शराब के लिए ऐसी लूटमार!, देखें वीडियो

दिल्ली और राजस्थान के तस्कर शामिल
आरोपी राहुल कुशवाह ने बताया की ये शराब राजस्थान के रुपवास कस्बे के एक लाइंसेंसी शराब ठेके से लाई गई है. पुछताछ में राहुल ने अपना पता दिल्ली की नन्द नगरी बताया है. वहीं पुलिस आरोपी से अन्य के बारे में पूछताछ करा रही है. शराब तस्करी में मुरैना से लेकर राजस्थान और दिल्ली के शराब माफिया शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details