मुरैना। जिले के सराय छोला थाना पुलिस ने 50 किलो चांदी के जेवरात जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि एक स्कूटी पर 3 कार्टनों में भरकर चांदी को आगरा से ले जाया जा रहा था. इस पूरे मामले में टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
50 किलो चांदी के जेवरात के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आयकर विभाग को दी सूचना
मुरैना के सराय छोला थाना पुलिस ने नेशनल हाई-वे पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी चालक के पास से 50 किलो चांदी के जेवरात बरामद किया है, पुलिस ने दो लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम सराय छोला थाना पुलिस ने नेशनल हाई-वे नंबर तीन पर चेकिंग प्वाइंट लगाया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक चालक कई किलो चांदी के जेवरात लेकर जा रहा है. पुलिस ने जब हाई-वे पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास बिना बिल की 50 किलो चांदी के जेवरात मिले.
पुलिस ने इसे टैक्स चोरी का मामला मानते हुए चांदी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आयकर विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सूचना भेज दी है, इस दौरान सराय छोला पुलिस ने स्कूटी चालक बहोरी सिंह तोमर और विश्वनाथ सिंह तोमर निवासी रामनगर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.