मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस ने पकड़ा 22 ड्रम अवैध डीजल, दो लाख रुपये बताई जा रही कीमत - अवैध डीजल

नेशनल हाइवे -3 से सिविल लाइन थाना पुलिस ने अवैध रुप से भंडारण किया जा रहा 22 ड्रम डीजल बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है.

मुरैना पुलिस ने पकड़ा 22 ड्रम अवैध डीजल,

By

Published : Oct 2, 2019, 6:31 AM IST

मुरैना। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते अवैध तरीके से डीजल का परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 22 ड्रम डीजल बरामद किया गया है, पकड़े गए डीजल की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई गई है. अवैध डीजल की कुल मात्रा 4 हजार 8 सौ 40 लीटर बतायी जा रही है.

मुरैना पुलिस ने पकड़ा 22 ड्रम अवैध डीजल
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिस पर सक्रिय हुई पुलिस नेशनल हाईवे 3 स्थित सिकरौदा नहर के पास पहुंची थी. जहां से डीजल का अवैध भंडारण करते वक्त आरोपी को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक सरसो के तेल फैक्ट्री खोल रखी है. जिसकी आड़ में वह अवैध डीजल का व्यापार करता था. जब्त किया गया डीजल सरायछौला थाना में रखवाया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी डीजल को उत्तर प्रदेश ले जाकर बेचता था. उसने शर्मा ऑयल मिल के नाम से सरसो के तेल की एक फैक्ट्री लगा रखी है, जिसकी आड़ में वह ये धंधा कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details