मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: दो लग्जरी कार से 45 पेटी अवैध शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार - अवैध शराब निर्माण और परिवहन

मुरैना जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो लग्जरी कार से 45 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

morena-police-arrested-three-accused-with-illegal-liquor
दो लग्जरी कार से 45 पेटी अवैध शराब जब्त

By

Published : Dec 20, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 7:36 PM IST

मुरैना।जिले में अवैध शराब निर्माण और परिवहन रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे से दो लग्जरी कार से लाखों की अवैध शराब सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों लग्जरी कार से अवैध अंग्रेजी शराब की 45 पेटी बरामद की गई है. शराब और गाड़ी की कीमत लगभग 12 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

दो लग्जरी कार से 45 पेटी अवैध शराब जब्त

45 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान के धौलपुर जिले से दो लग्जरी कारों से अवैध शराब लेकर मुरैना की तरफ लाई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर दो जगह चेकिंग पॉइंट लगाए और वाहनों की तलाशी शुरू की. कुछ देर बाद काका ढाबा के पास हरियाणा की कार आती दिखाई दी. पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली, तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब की 25 पेटी बरामद हुई. पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

वहीं कुछ देर बाद केएस चौराहे पर धौलपुर की तरफ से यूपी पास लग्जरी कार बैरियर की तरफ जाते हुए दिखी. जब पुलिस ने उसको रोककर उसकी तलाश ली, तो पुलिस को कार से अवैध अंग्रेजी शराब की 20 पेटी बरामद हुई. पुलिस ने कार में बैठे चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछ्ताछ की तो तीनों ने राजस्थान के धौलपुर जिले से शराब लाना बताया है. पुलिस के मुताबिक जब्त की गई शराब की कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए और दोनों कार की कीमत 10 लाख रुपए है. इस तरह दोनों की कीमत 12 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है.

Last Updated : Dec 20, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details