मुरैना। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे और उनकी टीम पर 100 से अधिक रेत माफियाओं ने हमला कर दिया था. इस मामले में देवगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को नामजद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है.
100 से ज्यादा रेत माफियाओं ने किया था टीम पर हमला
रेत माफियाओं द्वारा लगातार वन विभाग की टीम पर हमले किए जा रहे हैं. बुधवार की रात देवगढ़ थाना क्षेत्र में पठानपुरा गांव के पास वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे और उनकी टीम कार्रवाई करने गई थी. इस दौरान 100 से ज्यादा रेत माफियाओं ने लाठी, डंडे, पत्थर और फायरिंग कर रेत से भरे टैक्टर ट्रॉली को वन विभाग की टीम से छुड़ा लिया था. हमले में एक SAF का जवान घायल भी हुआ था. इस मामले में सिटी कोतवाली थाने में 7 नामजद और 100 अज्ञात रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद केस डायरी देवगढ़ थाने भेज दी गई.