मुरैना। मुरैना जिले के बागचीनी पुलिस ने ग्राम कापुरा में विवाहिता के अंधे कत्ल का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को उसकी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी.
17 सितंबर की रात को विवाहिता ज्योति जाटव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतिका के पिता ग्वालियर निवासी आनंद सिंह ने बेटी की हत्या की आंशका जताकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अधीक्षक ने इस घंटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी जौरा सुजीत भदौरिया को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने निर्देश दिए थे.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पति लक्ष्मीनाराण जाटव को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. जिसके चलते आए दिन दोनों में झगड़ा होते रहता था. 17 सितंबर की रात ज्योति पलंग पर सो रही थी. तभी आरोपी पति ने पहले उसके साथ मारपीट की, उसके बाद आरोपी ने उसके सीने पर बैठ गया और साफी से गला घोट दिया. महिला के गले पर पुलिस को नाखून के निशान भी मिले थे. आरोपी पति पत्नी की हत्या के बाद शव को पलंग पर लिटाया और शराब पीकर उसकी लाश के बगल में रात भर सोता रहा.
घटना की जानकारी पुलिस को लगने के बाद आरोपी पति पुलिस को गुमराह करता रहा. पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.