मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुद को CBI का अधिकारी बताकर मांगे 40 लाख, इस तरह पुलिस ने किया गिरफ्तार - फिल्मी स्टाइल

मुरैना जिले में फिल्मी स्टाइल में सीबीआई और इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ठगी करने वाले दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए है.

CBI और IT अफसर पुलिस के गिरफ्त में

By

Published : Nov 12, 2019, 9:18 PM IST

मुरैना।फिल्मी स्टाइल में सीबीआई और इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पानी का व्यवसाय करने वाले राम नरेश को फोन करके सीबीआई छापे की बात कही और छापा रुकवाने के लिए 40 लाख रुपए की मांग की, जिस की शिकायत रामनरेश ने सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई थी.

नकली CBI और IT अफसर पुलिस के गिरफ्त में

पुलिस ने रानरेश से प्राप्त आरोपियों के नंबर साइबर सेल में भेजकर उनका पता लगाया और पैसे देने की बात कहकर आरोपियों को रंगों हाथों पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों में एक रामनरेश के पड़ोस में रहने वाले पार्टनर का ही बेटा शिवेंद्र तोमर निकला, जिसने अपने दूसरे साथी मनोज नामदेव को 3 लाख रुपए देने के लालच में अपने साथ मिला लिया था.

बता दे पिछले दिनों सीबीआई और इनकम टैक्स की बड़ी छापामार करवाई हुई थी, जिसके चलते कई व्यापारियों में दहशत का माहौल था, इसी का फायदा उठाने की नियत से फिल्मी स्टाइल में सीबीआई और इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details