मुरैना। मध्यप्रदेश में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है. कई निर्दोष लोग इस अफवाह के चलते भीड़ का शिकार बन चुके हैं. भीड़ लोगों को बच्चा चोर समझकर मारपीट कर रही है. वहीं लोग भी बच्चा चोरी की अफवाह से दहशत में हैं.
बच्चा चोरी की अफवाह पर पुलिस की अपील, 'कानून हाथ में लेने से पहले पुलिस को दें सूचना' - एएसपी आशुतोष बागरी
बच्चा चोरी गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह प्रदेश में तेजी से फैल रही है, ऐसे में मुरैना पुलिस ने लोगों से इस तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है.
इस स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कहा है कि कोई भी बच्चा चोर गिरोह सक्रिय नहीं है. एएसपी आशुतोष बागरी ने इन अफवाहों से लोगों को बचने की सलाह दी है. हाल ही में जिले में दो घटनाएं ऐसी आई हैं, जहां भीड़ ने निर्दोष लोगों को बच्चा चोर समझकर उनकी पिटाई कर दी.
एएसपी आशुतोष बागरी ने लोगों से अपील की है कि वे कानून को हाथ में न लें. उन्होंने कहा कि अब जो भी कानून को हाथ में लेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उनका कहना है कि अगर बच्चा चोर गिरोह या किसी पर संदेह होता है, तो पहले पुलिस को सूचना दें, पुलिस जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई करेगी.