मुरैना।एमपी केमुरैना जिले में बीती देर रात पोरसा थाना पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पोरसा तहसील परिसर के पास घेराबंदी कर चंबल के अवैध रेत से भरे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ लिए. हालांकि इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया. माफिया चंबल से रेत का अवैध उत्खनन कर तहसील परिसर में बन रहे न्यायालय भवन के निर्माण के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में अवैध रेत भरकर लाया गया था. पोरसा पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया है.
रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:जानकारी के अनुसार, पोरसा तहसील में स्थित तहसील परिसर में इन दिनों न्यायालय भवन निर्माण का काम चल रहा है. पोरसा थाना पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि, ठेकेदार ने नाम के लिए सिंध का रेता बाहर डालकर रखा है, लेकिन रात के अंधेरे में चम्बल का अवैध रेत मंगवाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. प्रभारी थाना इंचार्ज रवि प्रताप सिंह गुर्जर ने मुखबिर की सूचना पर देर रात एक टीम बनाकर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान पुलिस को रेत से भरे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े हुए दिखाई दिए. पुलिस की टीम को देखते ही माफिया में भगदड़ मच गई. वहीं पुलिस ने पीछा करते हुए 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को दबोच लिया. इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक अपने वाहन को लेकर भाग गया. पुलिस तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को थाने लेकर आई. यहां पर उनके खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की गई है.