मुरैना।पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले अड्डे का भंडाफोड़ किया है. दिमनी पुलिस ने मंगलवार को दिमनी थाना वित्त का पुरा गांव में दबिश देकर जमीन के अंदर से 100 लीटर जहरीली शराब के साथ करीब 3 हजार लीटर से अधिक गुड़ का लहान बरामद किया है. तस्कर यहां पर लहान से जहरीली शराब तैयार कर जिले में सप्लाई करते थे. शराब माफिया ने जहरीली शराब तथा गुड़-लहान खेत, खलियान तथा तालाब किनारे जमीन में गाढ़कर छिपाकर रखे थे. लेकिन इस दौरान आरोपी फरार हो गए, पुलिस इनकी तलाश में है.
100 लीटर जहरीली शराब जब्त
इस कार्रवाई में 100 लीटर जहरीली शराब के साथ 40 ड्रम लहान भी मिले हैं. जिनमें करीब 3 हजार लीटर से अधिक लहान था. हालांकि कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर फरार हो गए, जिनकी खोजबीन की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि दिमनी पुलिस की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई गई है. (Morena police action against illegal liquor)