Morena Murder News: सिर्फ एक फुट जमीन के लिए बुजुर्ग की हत्या,पंचायत में पंचों के सामने वारदात
मुरैना जिले के एक गांव में खेत की मेड़ के विवाद में बुजुर्ग की 3 लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला केवल एक फुट की जमीन के विवाद का था. इस विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत चल रही थी. हत्या की वारदात पंचों के सामने हुई. हत्या के आरोपी फरार हैं.
मुरैना सिर्फ एक फुट जमीन के लिए बुजुर्ग की हत्या
By
Published : Jul 6, 2023, 12:19 PM IST
मुरैना सिर्फ एक फुट जमीन के लिए बुजुर्ग की हत्या
मुरैना।जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र के टपरा गांव में सरकारी जमीन की मेड़ को लेकर केवट समाज के दो पक्षों में पुराना विवाद चला आ रहा था. विवाद को सुलझाने के लिए गांव में पंचायत बैठाई गई. पंचायत के दौरान आरोपियों ने खेत की मेड़ पर पटककर बुजुर्ग से मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी. ये वाारदात टपरा गांव के बीहड़ की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
खेत की मेड़ को लेकर विवाद :पुलिस के अनुसार रामदयाल केवट और रामलखन केवट ने बीहड़ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है. जमीन के बीचों-बीच मेड़ डली हुई है. इस मेड़ को लेकर रामलखन केवट अपना दावा कर रहा है. जमीन का ये विवाद एक फीट जमीन को लेकर है. वहीं, रामदयाल केवट इस मेड़ को अपनी जमीन में डली होना बता रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. विवाद सुलझाने के लिए दोनों पक्षों ने गांव में पंचायत बैठाई. पंचायत में करीब आधा सैकड़ा लोग मौजूद थे.
बुजुर्ग की छाती पर चढ़कर गला दबाया :बताया जाता है कि पंचायत के दौरान रामलखन व रामदयाल केवट विवाद करते हुए खेत की मेड़ पर पहुंच गए. यहां पर उनके बीच कहासुनी होने लगी. इसी दौरान रामलखन का बेटा भूरा तथा उसका भाई टुंडा केवट भी वहां आ गए. तैश में आकर रामलखन गला पकड़कर रामदयाल केवट को जमीन पर पटककर उसकी छाती पर बैठ गया. इसके बाद भूरा और टुंडा केवट ने रामदयाल के सिर व छाती में घूंसे मारे. इस दौरान रामलखन ने गला दबा दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए.
3 लोगों पर हत्या का केस दर्ज :इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामलखन केवट, भूरा केवट व टुंडा केवट के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है. टेंटरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय का कहना है कि टपरा गांव में सरकारी जमीन की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. इसी के चलते गांव में पंचायत चल रही थी. पंचायत के दौरान तीन आरोपियों ने 60 साल के बुजुर्ग की मारपीट कर गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.